Moradabad Coronavirus News : मुरादबाद में सज्जादानशीन की पत्नी, इंजीनियर समेत 49 लोग कोरोना संक्रमित
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 49 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसमें पीरजादा स्थित दरगाह के सज्जादानशीन की पत्नी सिविल लाइन के इंजीनियर समेत अन्य तमाम लोग शामिल हैं।
By Narendra KumarEdited By: Updated: Wed, 07 Apr 2021 08:59 AM (IST)
मुरादाबाद, जेएनएन। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 49 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसमें पीरजादा स्थित दरगाह के सज्जादानशीन की पत्नी, सिविल लाइन के इंजीनियर समेत अन्य तमाम लोग शामिल हैं।
शाहजहांपुर, गांधी नगर, राशिद एक्सपोर्ट के दो, लोहिया अस्पताल, रेलवे कालोनी, केशव पुरम, दिल्ली, व्हाइट हाउस राजेंद्र नगर, पंचशील कालोनी, बुद्धि विहार, राज बिल्डिंग कोठीवाल मार्केट बुध बाजार, टीएमयू में पांच, मझोला का एक, राेजे वाली मस्जिद मुहल्ला पीरजादा, खालसा स्ट्रीट के तीन, रूपपुर कुंदरकी बिलारी, आफिसर कालोनी, कानून गोयान, सिविल लाइन, बुद्धि विहार के लोग संक्रमित हुए हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार प्रेमी ने बताया कि लक्षण वाले मरीजाें को एल-थ्री अस्पताल भेजा गया है। बिना लक्षण वालों को होम आइसोलेट किया गया है।संक्रमण से बुजुर्ग की मौत
अभी भी चेत जाइये और कोरोना से बचाव का टीका लगवाइये। मंगलवार को कोरोना संक्रमण की चपेट में आए मीरपुर मिलन विहार के रहने वाले 52 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। उन्हें चार अप्रैल की दोपहर 2:26 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उस वक्त उनका ऑक्सीजन स्तर 70 था। हालत गंभीर होने पर उन्हें एक घंटा 50 मिनट वेंटीलेटर पर रखा गया लेकिन, छह अप्रैल को दोपहर 1:20 बजे उनकी सांसें थम गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एमसी गर्ग ने बताया कि टीका लगवाने के बाद कोरोना की गंभीरता समाप्त हो जाती है। इसलिए कोरोना से मुकाबले के लिए टीका जरूर लगवाएं।
यह भी पढ़ें :-
मुरादाबाद में करोड़ों का जीएसटी घोटाला, दिल्ली की टीम ने निर्यातक की फैक्ट्री और घर पर की छापेमारी
पानी से भरे टब में गिरने से दो साल के बच्चे की मौत, जानें टब के पास कैसे पहुंचा बच्चा और उसमें कैसे गिरादूर होगी बीएसएनएल उपभोक्ताओं की परेशानी, हाई स्पीड ब्राडबैंड के साथ फाइव-जी की गति से दौड़ेगा मोबाइल और लैपटाॅप
UP Panchayat Chunav 2021 : घरों के अंदर ही सिमटी पंचायत चुनाव की दावेदार, जानिये बाहर कौन कर रहा इनका प्रचारUP Panchayat Chunav 2021 : सपा और भाजपा ने अमरोहा के समर्थित प्रत्याशियों की सूची जारी की, सपा के सरजीत सूची से गायब, पूर्व सांसद के बेटे का सियासी सफर हुआ शुरू, जानें और किस-किस को मिला टिकट
Moradabad Today Horoscope : बच्चों का मिलेगा पूरा सहयोग, जीवनसाथी के प्रति बढ़ेगा लगाव, जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।