Moradabad coronavirus news update : रेलवे अस्पताल बनेगा कोविड अस्पताल
Moradabad coronavirus news update कोविड के लिए चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ तैनात करने के आदेश। संक्रमित को रखने के लिए गेस्ट हाउस व हास्टल किए जाएंगे अधिग्रहण।
By Narendra KumarEdited By: Updated: Fri, 17 Jul 2020 08:02 AM (IST)
मुरादाबाद, जेएनएन। जिले में कोरोना के बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने रेलवे अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाने का फैसला लिया है। रेल अस्पताल प्रशासन को आदेश दिया है कि कोविड रोगियों के इलाज के लिए चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ तैनात कर दें, जिससे कोरोना संक्रमित रोगियों को इलाज के लिए भर्ती किया जा सकता है। स्वास्थ्य विभाग बिना लक्षण वाले रोगियों को क्वारंटाइन करने के लिए गेस्ट हाउस व हॉस्टल को अधिग्रहण किया जा सकता है।
जिले में लगातार कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है। संक्रमित रोगियों के इलाज के लिए टीएमयू, जिला अस्पताल व विवेकानंद अस्पताल के नर्सिंग हॉस्टल आरक्षित किया गया है। यहां वर्तमान में 670 रोगियों की भर्ती कर इलाज किया जा सकता है। वर्तमान में साढ़े तीन सौ से अधिक संक्रमित रोगियों का कोविड अस्पतालों में भर्ती कराया जा चुका है। प्रत्येक दिन औसत 50 संक्रमित व्यक्ति पाए जा रहे हैं।
रोगियों की संख्या बढऩे से स्वास्थ्य विभाग के पास चिकित्सालय व पैरा मेडिकल स्टाफ कमी हो रही थी। रेलवे अस्पताल में संक्रमित रोगियों के लिए इलाज के लिए पांच वेंटीलेंटर लगाया गया हैै। संक्रमित रोगियों भर्ती करने के लिए रेलवे के टीवी अस्पताल को तैयार किया गया है। पिछले दिनों रेलवे अस्पताल कोविड के रोगियों के लिए चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ देने से इन्कार कर दिया था।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा.एमसी गर्ग ने भारत सरकार के नियम के अनुसार रेलवे अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाने का आदेश दिया है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक उत्तर रेलवे मुरादाबाद को पत्र भेजा है और कहा कि रेलवे अस्पताल में कोविड रोगियों को भर्ती कर इलाज कराया जाएगा। इसके लिए चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ तैनात करने तत्काल सूचना भेजे। इसी सूचना प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश व महाप्रबंधक उत्तर रेलवे को भेजा गया है।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि बिना लक्षण वाले संक्रमित रोगियों को क्वारंटाइन करने के लिए गेस्ट हाउस व हॉस्टल को अधिग्रहण किया जा रहा है। जिससे एक हजार से अधिक संक्रमित रोगियों को भर्ती किया जा सकता है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।