Moradabad News: जिला अस्पताल में कर्मचारियों की पिटाई के विरोध में ओपीडी बंद, डाक्टरों ने नहीं देखे मरीज
Moradabad News शराअी युवक हंगामा कर रहा था जिसका वीडियो वहां के वार्ड ब्वाय व अन्य लोगों ने बनाया था। इसके बाद युवक ने मारपीट की थी। बाद में युवक अपने साथियों को लेकर पहुंचा और वार्ड ब्वाय के साथ ही अन्य साथियों को तलाशने लगा।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Sat, 28 Jan 2023 11:30 AM (IST)
मुरादाबाद, जागरण टीम। शनिवार की सुबह जिला अस्पताल की ओपीडी कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुए बंद कर दी। सुबह आठ बजे से आए मरीजों को न डाक्टरों ने देखा और न ही उनका पर्चा बन सका। यह विरोध कर्मचारियों की पिटाई की वजह से जताया गया था।
युवक ने किया था हंगामा
गणतंत्र दिवस की रात जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में शराबी युवक ने हंगामा कर दिया। शराबी युवक की हरकतें वीडियो में कैद करने पर युवक ने मारपीट शुरू कर दी। युवक ने अपने अन्य साथियों के साथ स्टाफ नर्स व वार्ड ब्वाय महेश के साथ मारपीट कर डाली। इमरजेंसी वार्ड में हंगामे की सूचना पर पुलिस पहुंची। युवक को पकड़ कर उसका मेडिकल परीक्षण कराया, जिसमें वह एल्कोहलिक मिला। एक घंटे बाद युवक अपने अन्य दर्जन भर से अधिक साथियों के साथ जिला अस्पताल इमरजेंसी वार्ड में पहुंचा। पुलिस को बुलाने वाले स्टाफ नर्स व वार्ड ब्वाय को पूरे अस्पताल के वार्डों में तलाशने लगे। स्टाफ नर्स व वार्ड ब्वाय ने महिला स्टाफ नर्स के डुयूटी रूम में छिपकर जान बचाई।
ये भी पढ़ें...
Firozabad: जयमाला पर दूल्हे की चाल देखकर दुल्हन हुई बेहोश, होश आने पर कह दी ऐसी बात कि लौट गई बरातहमलावर युवक घंटे भर तक जिला अस्पताल में हंगामा काटने के बाद चले गए। इमरजेंसी डयूटी पर बैठे डाक्टर आशीष ने घायल स्टाफ नर्स व वार्ड ब्वाय महेश का मेडिकल परीक्षण किया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। 27 की सुबह शिकायत स्टाफ नर्स ने कर्मचारियों और सीएमएस को दी। शनिवार को ओपीडी बंद कर दी गई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।