Move to Jagran APP

Railway की इस त्योहर बल्ले-बल्ले!, मुरादाबाद मंडल को 146 करोड़ रुपये का राजस्व मिला

भारतीय रेलवे की इस त्योहार बल्ले-बल्ले हुई है। रेलवे ने अक्टूबर के महीने में त्योहार को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेनें तो चलाईं लेकिन इससे फायदा भी उसी को हुआ। मुरादाबाद मंडल ने पिछले साल की तुलना में इस साल अक्टूबर के महीने में 23 करोड़ रुपये अधिक का राजस्व कमाया। पिछले साल 123 करोड़ रुपये था इस साल ये 146 करोड़ रुपये है।

By Tarun Parashar Edited By: Sakshi Gupta Updated: Wed, 13 Nov 2024 07:18 PM (IST)
Hero Image
रेलवे को पिछले साल की तुलना में इस साल त्योहार में ज्यादा का राजस्व मिला। (तस्वीर जागरण)
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। दीपावली पर जहां चारों ओर प्रकाश फैला और खुशिखां बिखरीं। वहीं, रेलवे की भी खूब कमाई हुई। त्योहार पर घर जाने वालों को खूब धक्के तो खाने पड़े, लेकिन रेलवे की आय में वृद्धि अच्छी रही। रेलवे की ओर से चलाई गई स्पेशल ट्रेनों ने झोली भरी। पिछले साल की तुलना में इस वर्ष सभी प्रकार मदों से रेलवे लगभग 23 करोड़ रुपये अधिक की आय हुई।

अक्टूबर में मंडल से 44.62 लाख यात्रियों ने टिकट लिए। यह संख्या वर्ष के तुलना में टिकट लेने वाले 39.15 लाख से 13.98 प्रतिशत अधिक रही है। इस मद में रेलवे ने 69.96 करोड़ रुपये का रेल राजस्व अर्जित किया। अर्जित रेल राजस्व 66.33 करोड़ रुपये 5.47 प्रतिशत अधिक रहा।

इसे भी पढ़ें- कुंदरकी उपचुनाव में पुलिस की कार्रवाई से सपा खेमे में खलबली; प्रत्याशी हाजी रिजवान, बेटे समेत 17 पर केस

मालभाड़े से माह अक्टूबर में 61.22 करोड़ रुपये का राजस्व मिला, जबकि यह पिछले वर्ष के 46.87 करोड़ रुपये से 30.61 प्रतिशत अधिक रहा। वहीं, विविध आय से माह 7.93 करोड़ रुपये प्राप्त हुए, जोकि पिछले वर्ष के सापेक्ष 2.44 करोड़ रुपये से 225.36 प्रतिशत अधिक है। अन्य कोचिंग आय से 7.31 करोड़ की आय हुई। सभी मदों से मंडल ने कुल 146.42 करोड़ रुपये राजस्व अर्जित किया, जो पिछले वर्ष अक्टूबर के 123.28 करोड़ रूपये से 18.77 प्रतिशत अधिक रहा है।

इसे भी पढ़ें- 'दिल्ली वाले योगी को हटाने का मौका तलाश रहे हैं', अखिलेश का बड़ा बयान, कहा- पार्टी के बड़े नेता के कहने पर...

जिला अस्पताल की ओपीडी में यह मिलेंगे विशेषज्ञ

बता दें कि जिला अस्पताल की ओपीडी गुरुवार को सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 तक होगी। इसमें बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. एके सिंह, फिजिशियन डॉ. एनके मिश्रा, आर्थोपैडिक सर्जन डॉ. शोभित, ईएनटी सर्जन डॉ. एके श्रीवास्तव, सर्जन डॉ. शम्स खान, नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. भवतोष शखंधार, डॉ. एक्यू अंसारी, चेस्ट फिजिशियन डॉ. प्रवीण शाह, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. अलका सिंह, एंटी रेबीज कक्ष में डॉ. मोनिका सिंह, डॉ. शकील अहमद, त्वचा रोग कक्ष में टीएमयू के प्रशिक्षु चिकित्सक, एनसीडी क्लीनिक में स्टाफ नर्स आस्था प्रकाश, काउंसलर, फिजियोथेरेपिस्ट की टीम मिलेगी।

इसके अलावा जिला अस्पताल में पर्चा बनवाने के लिए सात काउंटर हैं। पैथाेलाजी विभाग में खून की जांचें, चिकित्सक की सलाह के बाद अल्ट्रासाउंड एवं एक्सरे नियमित हो रहे हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।