Moradabad Education News : केजीके कालेज में पंजीयन की तिथि 15 अगस्त तक बढ़ी, इस वेबसाइट पर कराएं पंजीयन
केजीके महाविद्यालय में बीए बीएससी और बीकाम में प्रवेश के लिए पंजीयन कि तिथि बढ़ाकर 12 अगस्त से बढ़ाकर 15 अगस्त कर दी गई है। तमाम छात्र-छात्राओं ने अभी पंजीयन नहीं कराए हैं। kgkpgcollegeonline.com पर पंजीयन करा सकते हैं।
By Narendra KumarEdited By: Updated: Fri, 13 Aug 2021 11:55 AM (IST)
मुरादबाद, जागरण संवाददाता। केजीके महाविद्यालय में बीए, बीएससी और बीकाम में प्रवेश के लिए पंजीयन कि तिथि बढ़ाकर 12 अगस्त से बढ़ाकर 15 अगस्त कर दी गई है। तमाम छात्र-छात्राओं ने अभी पंजीयन नहीं कराए हैं। जिससे केजीके कालेज प्रशासन के kgkpgcollegeonline.com पर पंजीयन करा सकते हैं। प्रवेश प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि केजीके कालेज में अभी सीट के सापेक्ष पंजीयन अधिक नहीं हुए हैं। इस कारण पंजीयन की तिथि बढाई गई है।
युवा दिवस पर हुई प्रतियोगिताओं में मेथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कालेज अव्वल : रोटरी अंतरराष्ट्रीय मंडल 3100 की ओर से ब्रास सिटी स्टार्स, सिविल लाइन, ईस्ट, मिडटाउन, नार्थ की ओर से अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर आरएसडी अकादमी में यूथ फेस्टिवल आयोजित किया गया। इसमें दयानंद आर्य कन्या महाविद्यालय की छात्रा प्रतिष्ठा पाठक ने गणेश स्तुति की मनमोहक प्रस्तुति दी। इंट्रेक्ट क्लब मेथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कालेज की इंट्रेक्टर्स स्नेहा चरन, मयूरी गुप्ता, नामिया अली, अलमीना, अलीशा सिंह, इशिका, ईस्थर्न, शार्लेट व कनक मिश्रा ने महिला सशक्तिकरण पर नृत्य नाटिका प्रस्तुत की। इंट्रेक्ट क्लब प्रभा देवी की ओर से देशभक्ति नृत्य, कौशल्या इंटर कालेज ने आज़ादी के दीवाने में रानी लक्ष्मीबाई, भारत माता, भगत सिंह, चन्द्र शेखर आजाद व अवंती बाई की वेशभूषा में वंदेमातरम, इंट्रेक्ट क्लब सरस्वती शिशु मंदिर गुलाबबाड़ी की इंट्रेक्टर्स छवि, माही, मान्या, वैष्णवी, शिशु वाटिका इंटर कालेज कालेज गोविन्द नगर की इंट्रेक्टर्स मुस्कान वर्मा, सोनी तोमर, प्रीति मंडल, लकी भंडारी कसक प्रजापति, कनक सैनी, सिमरन प्रजापति ने फिल्म देशभक्ति गीत जय हो पर समूह नृत्य किया। रोट्रेक्ट क्लब आरएसडी अकादमी की रोट्रेक्टर खुशी ने गणेश वंदना रोट्रेक्टर्स दीक्षा, आंचल, मुस्कान, काजोल व खुशी ने देशभक्ति समूह नृत्य, नारी सशक्तिकरण पर नाटिका व एकल नृत्य, इंट्रेक्ट क्लब रामचंद्र शर्मा कन्या इंटर कालेज की प्रस्तुतियों ने मन माेह लिया। मुख्य अतिथि पूर्व मंडलाध्यक्ष हरी गुप्ता, विशिष्ट अतिथि लेफ्टिनेंट गवर्नर सुरेश चन्द्र अग्रवाल, अति सम्मानित अतिथि युवा फिल्म निर्देशक तुषार त्यागी रहे। निर्णायक मंडल में योगिता अग्रवाल, पंकज दर्पण, कवयित्री डा. अर्चना गुप्ता रहीं। प्रतियोगिता में मेथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कालेज प्रथम, शिशु वाटिका इंटर कालेज द्वितीय और पीएमएस को तृतीय स्थान मिला। एकल नृत्य में छात्रा प्रतिष्ठा प्रथम, खुशी द्वितीय रही। संचालन अनुज अग्र्रवाल, आभार अमित गुप्ता ने जताया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।