Move to Jagran APP

मुरादाबाद में प्रेमी के घर पहुंचकर प्रमिका ने काटी हाथ की नस, ग्रामीण बोले- कासिम नाम ले रही थी युवती

Moradabad Crime News यूपी के मुरादाबाद शहर की नई आबादी बस्ती में बुधवार की रात युवती अपने प्रेमी के घर पहुंची और हाथ की नस काट ली। नस कटने के बाद युवती चीखने-चिल्लाने लगी। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर आ गए।

By Samanvay PandeyEdited By: Updated: Thu, 18 Aug 2022 08:47 AM (IST)
Hero Image
Moradabad Crime News : पुलिस ने युवती को अस्पताल में भर्ती कराया।
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। Moradabad Crime News : यूपी के मुरादाबाद शहर की नई आबादी बस्ती में बुधवार की रात युवती अपने प्रेमी के घर पहुंची और हाथ की नस काट ली। नस कटने के बाद युवती चीखने-चिल्लाने लगी। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर आ गए। इस बीच किसी ने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर युवती को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल में भर्ती कराया। 

मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती बुधवार की रात को लगभग साढ़े नौ बजे अपने प्रेमी के चौखट पर पहुंच गयी। वहां पर किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गयी। उसके बाद प्रेमिका अपने हाथ की नस काट ली। प्रेमिका के नस कटते ही चीख पुकार मच गई।

ग्रामीणों ने बताया प्रेमिका कासिम नाम के युवक का नाम ले रही थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। एंबुलेंस से अस्पताल भेजा। पुलिस ने ग्रामीणों से युवती के बारे में जानकारी लेनी चाही। लेकिन कोई सही जानकारी नहीं दे सका। पाकबड़ा थाना प्रभारी मोहित चौधरी ने बताया कि लड़की रतनपुर कला गांव निवासी है।

कासिम नाम के युवक के साथ उसके प्रेम संबंध हैं। दोनों में विवाद हुआ, इसके बाद लड़की ने हाथ की नस काटने की जानकारी दी है। युवती के बयान दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ट्रक चालक को पीटने के आरोपित गिरफ्तार

बिलारी थानाक्षेत्र के स्योहारा निवासी संजीव कुमार ट्रक चालक है। मंगलवार को उसकी पिटाई का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस संबंध में पीड़ित ने बुधवार को मझोला थाना में तहरीर देकर रोहित, राकेश और दिनेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। सीओ सिविल लाइंस आशुतोष तिवारी ने बताया कि वीडियो का संज्ञान लेने के बाद इस मामले में कार्रवाई की गई है। दो आरोपित रोहित और राकेश को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि तीसरे की तलाश की जा रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।