Move to Jagran APP

Moradabad: युवती को नशा देकर सामूहिक दुष्कर्म, SSP के आदेश पर दो महीने बाद पुलिस ने की कार्रवाई

Moradabad News मुरादाबाद की युवती को नशा देकर सामूहिक दुष्कर्म के मामले में कुंदरकी पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस ने आरोपितों पर यह प्राथमिकी एसएसपी के आदेश पर लिखी है। दरअसल पीड़ित युवती ने एसएसपी हेमराज मीणा को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसके नजदीक में रहने वाले एक युवक ने उससे प्रेम संबंध बनाकर नाता जोड़ लिया।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek PandeyUpdated: Sun, 20 Aug 2023 01:37 PM (IST)
Hero Image
युवती को नशा देकर सामूहिक दुष्कर्म, SSP के आदेश पर दो महीने बाद पुलिस ने की कार्रवाई
संवाद सूत्र, कुंदरकी : निकाह से मुकरे प्रेमी समेत छह लोगों के खिलाफ कुंदरकी पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में दो महीने बाद प्राथमिकी दर्ज की है। मझोला थाना क्षेत्र की निवासी युवती का आरोप है कि 18 जून को उसके क्षेत्र में रहने वाले शुएब ने मुरादाबाद पीर का बाजार में उसे फोन करके बुलाया।

कुछ देर बाद उसका बड़ा भाई उवैश बाइक से वहां आया। इसके बाद तीनों लोग बाइक पर बैठकर चंदौसी की ओर जाने लगे। आइटीओ ऑफिस के पास कार में तीन युवक मिले। वह तीनों कार में सवार हो गए। जबकि एक युवक बाइक लेकर साथ चलने लगा।

उवैश ने उसे समोसे और कोल्डड्रिंक दिया। जिसे खाने के बाद वह बेहोश हो गई। उसकी आंखें खुली तो वह कुंदरकी टावर के पास पड़ी हुई थी।

आरोपित ने युवती के खींचे अश्लील फोटो

उसके कपड़े बगल में पड़े हुए थे। उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ था। यहां से वह किसी तरह घर पहुंची। 30 जुलाई को शुएब की मां ने घर बुलाकर अपने बेटे से रिश्ता तोड़ने की बात कही। विरोध किया तो मारपीट पर उतारू हो गई।

युवती ने बताया कि शुएब ने प्रेम संबंध बनाकर नाता जोड़ा था। आरोपित ने उसके अश्लील फोटो खींच लिए। एक वर्ष तक शादी का झांसा देकर यौन शोषण करता रहा। मझोला थाने में शिकायत के बाद पंचायत कर युवक से निकाह का समझौता हुआ।

आरोपित ने सबक सिखाने के लिए उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिलाया। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर युवती की तरफ से मुख्य आरोपित सुएब, उवैश, शमीम, मंतशा समेत दो अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।