Moradabad News : प्लास्टिक के पाइप से दबाया था चाचा का गला, मां-बहन को देता था गालियां
पूछताछ में भतीजे ने हत्या की बात स्वीकार की। बताया चाचा सत्येंद्र रोज मजदूरी करके वापस आने के बाद शराब पीते थे। उसके बाद घर में मां और बहन को गालियां देते थे। कई बार चाचा को समझाया भी मगर वह नहीं माने जिसके बाद आरोपित ने उनकी हत्या करने का प्लान बनाया। मंगलवार रात 1030 बजे वह शराब के नशे में असलम पहलवान की प्लाटिंग में जा रहे थे।
संसू, भोजपुर : मां-बहन को हर दिन गालियां देने वाले चाचा की गला दबाकर हत्या नाबालिग भतीजे ने की थी। सोमवार को पुलिस ने सत्येंद्र हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया। भतीजे ने बताया कि हर दिन शराब पीकर उसका चाचा मां-बहन को गाली देता था। इस बात से तंग आकर उसने चाचा की प्लास्टिक के पाइप से गला दबाकर हत्या की है। कई बार स्वजन के समझाने के बाद भी वह नहीं माना। इसके बाद उसने हत्या करने का निर्णय लिया था।
भोजपुर के गांव बीजना में नौ अक्टूबर बुधवार की सुबह असलम पहलवान के प्लाट में सत्येंद्र यादव का शव मिला था। मंगलवार की शाम वह घर से टहलने की बात कहकर निकले थे। उनके गले, पैरों पर निशान थे, पता चला की पिटाई के बाद गला दबाकर उनकी हत्या की गई है। हत्या के बाद पुलिस ने मृतक के भाई राजवीर की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। सोमवार को पुलिस ने हत्या का पर्दाफाश किया। बताया गया कि मृतक के नाबालिग भतीजे को हिरासत में लिया गया।
पूछताछ में भतीजे ने हत्या की बात स्वीकार की। उसने बताया चाचा सत्येंद्र रोज मजदूरी करके वापस आने के बाद शराब पीते थे। उसके बाद घर में मां और बहन को गालियां देते थे। कई बार चाचा को समझाया भी, मगर वह नहीं माने, जिसके बाद आरोपित ने उनकी हत्या करने का प्लान बनाया। मंगलवार रात 10:30 बजे वह शराब के नशे में असलम पहलवान की प्लाटिंग में जा रहे थे।
इस दौरान पीछे से जाकर उनके सिर में लकड़ी की फांटी मारी जिससे वह बेहोश होकर रेत के ढेर पर गिर गए। प्लास्टिक के पाइप से गर्दन दबा दी। जब तक उनकी पूरी तरह से सांस बंद नहीं हुई दबाता ही रहा। प्रभारी निरीक्षक शरद मलिक ने बताया कि आरोपित किशोर को न्यायालय में पेश कर बाल अपचारी अभिरक्षा में भेज दिया है।
सड़क हादसे में महिला की मौत, पति घायल
धमोरा : मिलक थाना क्षेत्र के मेहंदीपुर गांव निवासी मुकेश उर्फ संजीव 26 वर्षीय पत्नी सोनी के साथ मुरादाबाद के कासमास अस्पताल गए थे। सोमवार की दोपहर वहां से दवा लेकर घर वापस लौटते समय शहजादनगर थाना क्षेत्र में धमोरा बाइपास पर उनकी बाइक में ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में सोनी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्वजन ने बताया कि संजीव उर्फ मुकेश की शादी तीन वर्ष पहले थाना शहज़ादनगर के माजरा अताई नगर से हुई थी इनकी कोई संतान नहीं थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। शहजादनगर थानाध्यक्ष हरेंद्र यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। ट्रक को कब्जे में ले लिया है। तहरीर मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।