बेटी पैदा होने पर महिला से मांगे दो लाख रुपये, नहीं लाने पर तेजाब से जलाने का किया प्रयास
Harass Woman on Birth of Daughter कांठ थाना क्षेत्र के उमरी चौराहा निवासी हिना ने एसएसपी आफिस में दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसका निकाह गांव पातंगी निवासी युवक से हुआ है। पीड़िता के अनुसार उसके दो बेटी एक नौ साल और दूसरी चार साल की है।
By Samanvay PandeyEdited By: Updated: Sun, 27 Mar 2022 02:28 PM (IST)
मुरादाबाद, जेएनएन। Harass Woman on Birth of Daughter : कांठ थाना क्षेत्र के उमरी चौराहा निवासी हिना ने एसएसपी आफिस में दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसका निकाह गांव पातंगी निवासी युवक से हुआ है। पीड़िता के अनुसार उसके दो बेटी एक नौ साल और दूसरी चार साल की है। आरोप लगाया कि दूसरी बेटी पैदा होने के बाद से पति, सास, ससुर, जेठ और देवर ने छोछक में दो लाख रुपये की मांग शुरू कर दी। उसके माता-पिता की मौत हो चुकी है। केवल एक भाई है। ससुरालियों ने भाई से दो लाख रुपये लाने को कहा और मारपीट कर घर से निकाल दिया।
जिसके बाद पीड़िता ने महिला थाने में शिकायत की। लेकिन, कार्रवाई नहीं हुई। दूसरी ओर शिकायत करने के बाद से ससुराल वाले और भड़क गए। आरोप लगाया कि 22 मार्च को पीड़िता के साथ मारपीट की गई। सास ने उसे पकड़ लिया, जबकि पति तेजाब लेकर आया और जान से मारने की धमकी देने लगा। किसी तरह पीड़िता ने खुद को बचाया और 112 नंबर पर काल करके पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने पर पीड़िता की जान बच सकी। पीड़िता ने ससुरालियों से जानमाल का खतरा बताते हुए एसएसपी आफिस में शिकायत की। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी देहात विद्या सागर मिश्र ने पति समेत सभी आरोपित ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके आदेश दिए हैं।
पूर्व एडीजीसी ने बिजली विभाग पर लगाया आरोप : पूर्व सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता ने बिजली विभाग के कर्मचारियों पर घर में घुसने व बिजली चोरी करने का झूठा आरोप लगाते हुए एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। थाना कटघर क्षेत्र के पचपेड़ा निवासी पूर्व सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता रेशमा बेगम ने एसएसपी को शिकायती पत्र में कहा है कि शनिवार की सुबह करीब छह बजे बिजली विभाग की टीम घर में गाली गलौज करते हुए घुस गई और बिजली चोरी का आरोप लगाने लगे। अधिवक्ता द्वारा बिजली का भुगतान किया जा चुका था। बिजली विभाग के इन कर्मचारियों की वजह से घर में मौजूद बड़ी बहन अत्यधिक घबरा गई और बेहोश हो गईं। जिनकी हालत भी नाजुक बनी हुई है। रेशमा बेगम ने पुलिस कप्तान से कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।