Moradabad Nurse Rape Case: दुष्कर्म के आरोपी के पिता समेत सात को नोटिस, ग्राम समाज की जमीन पर बना है मकान
Moradabad News दुष्कर्म के आरोपी शाहनवाज के पिता कारी सगीर अहमद का मकान ग्राम समाज की जमीन पर बना है। तहसीलदार न्यायालय में वाद दायर करने के बाद सात लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं। उनको पंद्रह दिन में पक्ष रखने के लिए न्यायालय में बुलाया है। वहीं उसके द्वारा संचालित मदरसे के कागज अभी तक नहीं मिले हैं।
संवाद सूत्र, ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद)। नगर में काशीपुर रोड स्थित एबीएम हास्पिटल में नर्स से दुष्कर्म आरोपित शाहनवाज के पिता कारी सगीर अहमद का मकान ग्राम समाज की भूमि पर बना है। तहसीलदार न्यायालय में वाद दायर करने के बाद सात लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं। उनको पंद्रह दिन में पक्ष रखने के लिए न्यायालय में बुलाया है।
नगर के एबीएम अस्पताल में 17 अगस्त की रात नर्स के साथ संचालक शाहनवाज ने कमरे में बंद कर दुष्कर्म किया था। पीड़ित नर्स के पिता की तहरीर पर पुलिस ने शाहनवाज समेत तीन लोगों के खिलाफ दुष्कर्म और एससीएसटी एक्ट के धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया था। इस प्रकरण के बाद शाहनवाज की संपत्ति की जांच करने पहुंची राजस्व टीम को उसके पैतृक ग्राम राजपुर केसरिया में घर और मदरसा खाद के गड्ढों की भूमि पर बना मिला।
सात लोगों को नोटिस
पैमाइश करने के बाद लेखपाल शैलेंद्र यादव ने तहसीलदार न्यायालय में धारा-67 के तहत वाद दायर किया। इसमें तहसीलदार भूपाल सिंह ने शाहनवाज के पिता सगीर अहमद समेत सात लोगों को नोटिस जारी किए हैं। उनसे पंद्रह दिन में अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया है।तहसीलदार ने बताया कि न्यायालय की प्रक्रिया पूर्ण होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। दूसरी तरफ नोटिस जारी होने के बाद राजपुर केसरिया के ग्रामीण भी तहसील पहुंचे। उन्होंने भी अपनी बात रखने के लिए समय मांगा है। एसडीएम मणि अरोड़ा ने बताया कि दुष्कर्म के आरोपित के खिलाफ कार्रवाई जारी है। जांच हो रही है जल्द आगे भी कार्रवाई होगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।