Move to Jagran APP

Moradabad Election Voting Percentage 2022 : मुरादाबाद में 67.30 प्रतिशत मतदान, पिछले रिकार्ड से जानिए कितना रह गए पीछे

Moradabad UP Election 2022 Voting Percentage यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण के मतदान में मुरादाबाद के मतदाताओं ने मतदान प्रतिशत सुधारा। हालांकि यह मामूली रहा। देर शाम तक जारी हुए आंकड़े के अनुसार मुरादाबाद जनपद में 67.30 फीसद मतदाता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

By Samanvay PandeyEdited By: Updated: Tue, 15 Feb 2022 11:00 AM (IST)
Hero Image
UP Election 2022 : इस बार भी टाप पर रहा ठाकुरद्वारा, कुंदरकी और कांठ में दर्ज हुई गिरावट
मुरादाबाद, जेएनएन। Moradabad UP Election 2022 Voting Percentage : दूसरे चरण के मतदान में मुरादाबाद के मतदाताओं ने सामूहिक रूप से मतदान प्रतिशत सुधारा। हालांकि यह प्रतिशत बेहद मामूली है और अभी अंतिम आंकड़े आना शेष है। देर शाम तक जारी हुए आंकड़े के अनुसार मुरादाबाद में 67.30 फीसद मतदान हुआ। जबकि पिछली बार यह आंकड़ा 67.76 रहा था। प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार में सभी मतदान केंद्रों की रिपोर्ट मिलने के बाद इसमें एक से दो फीसद तक मतदान प्रतिशत बढ़ने की संभावना है।

प्रदेश में पहले चरण में मतदान प्रतिशत गिरने को लेकर खूब चर्चा रही। मुरादाबाद में जनपद में मतदान प्रतिशत में देर शाम तक मिले आंकड़े अनुसार वोटिंग फीसद में 2017 की तुलना में 0.46 प्रतिशत पीछे है। इन आंकड़ों के अनुसार मुरादाबाद नगर और मुरादाबाद देहात विधानसभा की वोटिंग में तुलनात्मक रूप से सुधार हुआ है। जबकि कांठ और कुंदरकी में गिरावट दर्ज हुई है। मुरादाबाद नगर विधानसभा सीट पर पिछली बार के विधानसभा चुनाव के 58.60 प्रतिशत से बढ़कर 60.71 फीसद पर पहुंच गया। जबकि, मुरादाबाद देहात में 61.91 से बढ़कर 64.52 प्रतिशत हो गया। वहीं कांठ में पिछली बार के 71.02 प्रतिशत से घटकर 70.40 और कुंदरकी में 71.33 से गिरकर 70.10 रह गया है। हालांकि, मंगलवार को अंतिम आंकड़े आने के बाद इस स्थिति सुधार की संभावना है।

विधानसभावार फाइनल मतदान

मुरादाबाद नगर 60.71

मुरादाबाद देहात 64.52

कांठ 70.40

ठाकुरद्वारा 73.84

कुंदरकी 70.10

बिलारी 66.84

2017 में विधानसभा क्षेत्र वार मतदान

कांठ 71.20

ठाकुरद्वारा 73.57

मुरादाबाद देहात 61.91

मुरादाबाद नगर 58.60

कुंदरकी 71.33

बिलारी 66.76

कुल 67.76

एडीजी ने ड्रोन से पाकबड़ा का किया निरीक्षणः मतदान के दिन एडीजी राजकुमार ने मंडल के सभी जनपदों में सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। शाम करीब चार बजे एडीजी पाकबड़ा के बीज भंडार बूथ पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बीएसएफ के जवानों से बातचीत करने के साथ ही बूथ का निरीक्षण किया। एडीजी ने पाकबड़ा थाना प्रभारी रंजन शर्मा को ड्रोन मंगाने के निर्देश दिए। कुछ ही देर बाद एडीजी ने ड्रोन को उड़ाकर पूरे क्षेत्र को देखा। कुछ देर रुकने के बाद वह रामपुर के लिए निकल गए।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।