UP News: सपा सांसद डा. शफीकुर्रहमान बर्क का जिस अस्पताल में चल रहा है इलाज, उसी के आइसीयू में पहुंचा संदिग्ध, मच गया हंगामा
MP Dr Shafiqur Rahman Burke Latest News In Hindi आइसीयू में संभल के सपा सांसद के पास तक पहुंचा संदिग्ध पौत्र विधायक ने पकड़वा संभल के सांसद डा. शफीकुर्रहमान बर्क बीमार चल रहे हैं। 29 जनवरी से वह कांठ रोड स्थित सिद्ध अस्पताल के आइसीयू में भर्ती हैं। सांसद के पौत्र कुंदरकी विधायक दादा की खुद ही देखभाल कर रहे हैं।
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। सिद्ध अस्पताल के आइसीयू में संभल के सपा सांसद डा. शफीकुर्रहमान बर्क का इलाज चल रहा है। रविवार को मुख्य चिकित्साधिकारी के यहां का कर्मचारी बताकर एक संदिग्ध आइसीयू में सांसद के पास पहुंच गया।
इसे लेकर अस्पताल में हंगामा खड़ा हो गया। सांसद के पौत्र कुंदरकी विधायक जियाउर-उर-हमान बर्क ने उसे पकड़वा दिया। सिविल लाइंस पुलिस संदिग्ध युवक से पूछताछ कर रही है।
रविवार को एक संदिग्ध युवक सिद्ध अस्पताल पहुंच गया। उसने अस्पताल से स्टाफ को स्वयं को सीएमओ कार्यालय का कर्मचारी बताया और सांसद के बारे में जानकारी लेने के लिए आइसीयू तक पहुंच गया जबकि वहां से चिकित्सकों के अलावा किसी को जाने की इजाजत नहीं है। कड़ी सुरक्षा में सांसद का इलाज हो रहा है। जानकारी मिलते ही विधायक ने फोन करके पुलिस को बुला लिया।
Read Also: Haldwani Violence: हल्द्वानी बवाल पर मोहम्मद आजाद ने फेसबुक पर डाली ऐसी पोस्ट, पुलिस गई पुलिस, अब...सलाखाें के पीछे आरोपित
पुलिस ने विधायक की मौखिक शिकायत के आधार पर संदिग्ध युवक को पकड़कर थाने में बैठा लिया है। विधायक ने बताया कि संदिग्ध युवक सीएमओ कार्यालय का कर्मचारी बताकर आइसीयू तक पहुंचा था। इस तरह आइसीयू में घुसने का मकसद जानना जरूरी है। मौके पर उसके पास कुछ नहीं मिला था। उस समय वह अस्पताल से निकल गया था। पुलिस को फोन करके उसे पकड़वा दिया है।
Read Also: Lok Sabha Election 2024: यूपी की इन लोकसभा सीटों पर भाजपा पर टिकी सपा की रणनीति, BJP के दावेदारों में ये हैं खास
प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइंस आरपी शर्मा ने बताया कि सिद्ध अस्पताल के आइसीयू में सांसद का पास तक पहुंचने वाला युवक नशे में था। उससे पूछताछ की जा रही है। कोई गंभीर बात सामने नहीं है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।