National Pollution Control Day 2021 : इस साल प्रदूषण के स्तर में सुधार, फिर भी बढ़ रहे दमा और कैंसर के रोगी
National Pollution Control Day 2021 प्रदूषण विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा हुआ है। प्रदूषण रोकने को स्थानीय स्तर पर कोई काम नहीं किया जा रहा है। शहर में पीतल की भट्ठियाें की संख्या करीब 5400 है लेकिन इनको बाहर निकालने के लिए कोई प्रयास नहीं हो रहे हैं।
By Narendra KumarEdited By: Updated: Fri, 03 Dec 2021 06:36 AM (IST)
मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। National Pollution Control Day 2021 : प्रदूषण से शहर की छवि देश भर में खराब है। प्रदूषण रोकने को अभी प्रयास फेल हैं। लेकिन, थोड़ी राहत की बात यह है कि प्रदेश में दूसरे शहरों से इस बार मुरादाबाद का प्रदूषण स्तर कम रहा। पिछले वर्ष 2020 में नवंबर माह के मुकाबले भी 2021 में नवंबर माह में प्रदूषण के मामले में थोड़ा सुधार रहा। लेकिन, यह संतोषजनक सुधार नहीं है। अबकी बार दीपावली पर भी प्रदूषण का स्तर रेड जोन से नीचे था। दीपावली वाले दिन 200 के आसपास प्रदूषण की स्थिति रही। गुरुवार की बात करें तो प्रदेश में प्रदूषण का स्तर सबसे कम 209 रहा। विशेषज्ञों के अनुसार नवंबर 2021 में नमी कम होने की वजह से प्रदूषण का स्तर पिछले से थोड़ा कम रहा है।
पीएम-10 व पीएम 2.5 बढ़ा रहे दमा व कैंसर की बीमारी : पीएम-10 व पीएम-2.5 की मात्रा बढ़ने से समस्या बढ़ी है। पीएम-2.5 हवा में ज्यादा है। इसके कण हलके होने से हवा में देर तक रहते हैं, जो सांस के जरिए शरीर में प्रवेश करते हैं और खून में पहुंचने से दमा, टीवी और कैंसर की समस्या रहती है। लेकिन, प्रदूषण विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा है। उसने प्रदूषण रोकने को स्थानीय स्तर पर कोई काम नहीं किया है। शहर में पीतल की भट्ठियाें की संख्या करीब 5400 है लेकिन, इनको बाहर निकालने के लिए कोई प्रयास नहीं किए गए।
प्रदेश में प्रदूषण की स्थिति
मुरादाबाद 209लखनऊ 219
गाजियाबाद 354हापुड़ 310बुलंदशहर 318आगरा 332मेरठ 333मुजफ्फरनगर 350बागपत 374नोएडा 390पिछले साल नवंबर 2020 में इतना था प्रदूषण का स्तर :
एक नवंबर 373दो नवंबर 393तीन नवंबर 395चार नवंबर 425पांच नवंबर 489छह नवंबर 457आठ नवंबर 300नौ नवंबर 38610 नवंबर 34918 नवंबर 319
19 नवंबर 34420 नवंबर 39121 नवंबर 47622 नवंबर 40823 नवंबर 38124 नवंबर 40827 नवंबर 36728 नवंबर 307नवंबर 2021 में प्रदूषण की स्थितिएक नवंबर 294
दो नवंबर 226तीन नवंबर 311चार नवंबर 284पांच नवंबर 259छह नवंबर 414सात नवंबर 287आठ नवंबर 312नौ नवंबर 32310 नवंबर 30911 नवंबर 384
13 नवंबर 30115 नवंबर 30916 नवंबर 30518 नवंबर 30220 नवंबर 32329 नवंबर 312धुएं से निकलने वाले प्रदूषित रंगतत्व रंग : एल्यूमीनियम सफेदकापर नीलाक्लोरेटस हरास्ट्रोंशियम लालसोडियम पीलाटाइटेनियम स्पार्कल, जिंंक।
प्रदूषण का स्तर इस बार कम जरूर है। लेकिन, संतोष जनक अभी नहीं कह सकते। प्रदूषण को लेकर जिम्मेदार विभाग समेत लोगों को भी जागरूक होने की जरूरत है।डा. अनामिका त्रिपाठी, विभागाध्यक्ष, वनस्पति विज्ञान, हिंदू कालेजशिकायत मिलने पर पीतल की भट्ठी स्वामियों पर कार्रवाई होती है। जिला प्रशासन को भट्ठी से मुक्ति के लिए योजना बनानी चाहिए। रोजगार से जुड़ा होने के चलते कारोबार बंद नहीं करा सकते।विकास मिश्रा, क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।