Move to Jagran APP

Moradabad News: रुहेलखंड यूनिवर्सिटी का नया कारनामा, केजीके कालेज के तमाम छात्र सभी विषयों में कर दिया फेल

केजीके कालेज के बीए प्रथम सेमेस्टर का परिणाम डेढ़ महीने देरी से विश्वविद्यालय ने जारी किया है। जबकि बीएससी बीकाम का परिणाम जारी हो चुका था। पहले परिणाम जारी न होने को लेकर प्रदर्शन किया और कुलपति को ज्ञापन भी भेजा।

By Vivek BajpaiEdited By: Updated: Tue, 18 Oct 2022 04:51 PM (IST)
Hero Image
New feat of Rohilkhand University: बरेली स्थित रुहेलखंड विश्‍वविद्यालय। जागरण आर्काइव
मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। केजीके कालेज का बीए प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के सामने अब नई परेशानी आ गई है। पहले परिणाम नहीं आने से छात्र-छात्राएं कालेज व विश्वविद्यालय में चक्कर काट रहे थे। अब परिणाम आया तो सैकड़ों छात्र-छात्राओं को सभी विषयों में फेल दिखाया है। किसी को गैर हाजिर व नाट क्लियर और परीक्षाफल इंकल्पलीट आनलाइन जारी हुए परिणाम में दिखाया गया है। जिससे छात्र मानसिक दबाव में आ गए हैं।

बीए द्वितीय सेमेस्टर में प्रवेश की तिथि सोमवार को खत्म हो गई थी लेकिन, विश्वविद्यालय ने 18 व 19 अक्टूबर तक प्रवेश तिथि बढ़ाई है। मगर इतनी जल्दी इनकी समस्याओं का समाधान होने वाला नहीं हैं। चार विषयों में खुद को फेल दर्शाने पर छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय आरोप लगाए हैं। छात्र-छात्राओं ने परीक्षाएं भी दीं, प्रश्न पत्र अच्छे भी हुए, इसके बाद भी बीए प्रथम सेमेस्टर के छात्रों की परेशानी बढ़ा दी है।

केजीके कालेज के बीए प्रथम सेमेस्टर का परिणाम डेढ़ महीने देरी से विश्वविद्यालय ने जारी किया है। जबकि बीएससी, बीकाम का परिणाम जारी हो चुका था। पहले परिणाम जारी न होने को लेकर प्रदर्शन किया और कुलपति को ज्ञापन भी भेजा। अब परिणाम जारी किया तो उसमें छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है।

छात्राें का आरोप है कि विश्वविद्यालय ने उनकी परीक्षा का डाटा में गड़बड़ी की है या कापियां मिस हुई हैं। जिससे पहले परिणाम जारी नहीं किया गया और अब जारी हुआ तो उसमें अपने हिसाब से छात्रों को अंक दिए हैं तो किसी का नाट क्लियर और इनकंपलीट दिखाया है। छात्र नेता कुशल शर्मा का कहना है कि विश्वविद्यालय छात्रों के भविष्य को खतरे में डाल रहा है। समस्या का समाधान नहीं हुआ तो मुख्यमंत्री व राज्यपाल को अवगत कराया जाएगा।

क्‍या बोले छात्र

बीए प्रथम सेमेस्‍टर के छात्र बिट्टू कुमार ने कहा कि सभी प्रश्न पत्र अच्छे हुए हैं। लेकिन, मुझे अनुतीर्ण दिखाया गया है। विश्वविद्यालय ने परिणाम जारी करने में गड़बड़ी की है। बीए प्रथम सेमेस्‍टर के छात्र अभिषेक ने कहा कि मुझे तीन विषय में फेल और एक विषय में नाट क्लियर दिखाया है। प्राचार्य को इस समस्या को लेकर कुलपति से बात करनी चाहिए। बीए प्रथम सेमेस्‍टर के प्रथम कुमार ने बताया कि मुझे चारों विषयों में फेल कर दिया गया है। परिणाम देर से जारी होने का कारण समझ आ रहा है कि विश्वविद्यालय ने कापियां खो दी हैं।

क्‍या बोले प्राचार्य

केजीके कालेज के प्राचार्य डा. सुनील चौधरी ने बताया कि छात्रों के परिणाम में इस तरह की गलती किस कारण हुई है, यह विश्वविद्यालय ही बता सकता है। तमाम छात्रों से मुझे समस्या बताई है। उनकी इस समस्या को विश्वविद्यालय में अवगत कराया जाएगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।