Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Moradabad Development: मुरादाबाद के 71 गांव का नया मास्टर प्लान तैयार, नए सिरे से होगा विकास

Moradabad Development मुरादाबाद विकास प्राधिकरण का दायरा बढ़ता जा रहा है। अब तक एमडीए का दायरा मुरादाबाद और अमरोहा तक सीमित था। इस बार तहसील अमरोहा के 16 गांव एमडीए की सीमा में शामिल होने के साथ ही अब संभल के तीन गांव तक एमडीए पहुंच गया है। इसके साथ ही यहां के 71 गांवों के विकास की रणनीति तैयार हो गई है।

By Jagran NewsEdited By: Swati SinghUpdated: Sun, 25 Jun 2023 01:37 PM (IST)
Hero Image
मुरादाबाद के 71 गांव का नया मास्टर प्लान तैयार, नए सिरे से होगा विकास

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। एमडीए यानी मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की सीमा में शामिल होने वाली 71 ग्राम पंचायतों का विकास अलग से मास्टर प्लान तैयार कर किया जाएगा। प्रदेश सरकार की कैबिनेट से मंजूरी के बाद शासनादेश जारी होते ही मास्टर प्लान बनाए जाने के लिए प्रक्रिया शुरू करा दी जाएगी। इसके बाद एमडीए की मदद से इन ग्राम पंचायतों के विकास की गति बढ़ेगी।

मुरादाबाद विकास प्राधिकरण का दायरा बढ़ता जा रहा है। अब तक एमडीए का दायरा मुरादाबाद और अमरोहा तक सीमित था। इस बार तहसील अमरोहा के 16 गांव एमडीए की सीमा में शामिल होने के साथ ही अब संभल के तीन गांव तक एमडीए पहुंच गया है। इसके अलावा एमडीए में शामिल होने वाले नए गांवों में तहसील मुरादाबाद के सबसे अधिक 34 गांव हैं। तहसील कांठ के भी 18 गांवों को शामिल किया है। इस तरह एमडीए के क्षेत्रफल करीब 146 वर्ग किलोमीटर बढ़कर 536 वर्ग किलोमीटर हो गया।

एमडीए उपाध्यक्ष शैलेष कुमार ने बताया कि एमडीए की सीमा में शामिल सभी नए सभी गांवों में हो रहे निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी गई है। अवर अभियंताओं की टीमें निगरानी कर रही हैं। शासनादेश जारी होते ही एजेंसी तय कर इन गांवों के विकास के लिए मास्टर प्लान बनवाया जाएगा।

संभल के तीन गांवों का होगा विकास

जनपद संभल पैंतीया माफी, मालपुर उर्फ मल्हपुर, इटायला माफी गांव के विकास का खाका बनेगा। इनका विकास होगा और जल्द ही इन गांवों की तस्वीर बदल जाएगी।

नक्शा देखते एमडीए कार्यालय पहुंचे किसान मुरादाबाद

हाईवे किनारे एमडीए के ग्यारह गांवों की 1250 हेक्टेयर जमीन पर नई कालोनी बसाने के लिए सूचना जारी करने के बाद किसानों की सक्रियता बढ़ गई है। शनिवार को बड़ी संख्या में किसान नक्शे में अपनी जमीन का गाटा संख्या देखने के लिए पहुंचे। सबसे अधिक ऐसे लोग परेशान दिखाई दिए जिन्होंने अनुसूचित जाति के किसानों से अनुबंध के आधार पर जमीन का क्रय करके बैनामा नहीं कराया और प्लाटिंग कर रहे थे।

बिचौलिया के चक्कर में न पड़ें किसान

नई कॉलोनी के गाटा संख्या का नक्शा दिल्ली रोड कार्यालय के भूतल पर लगा है। संपत्ति प्रभारी आरआरपी सिंह ने किसानों को गाटा संख्या के बारे में समझाया। उपाध्यक्ष शैलेष कुमार ने बताया कि किसानों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। जिसे किसी भी तरह की आपत्ति हो वह काउंटर पर दर्ज करा दें। किसी बिचौलिया के चक्कर में न पड़ें। एमडीए सीधे किसानों से जमीन खरीदेगा। बिचौलिया पकड़ में आए तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।

मुरादाबाद के 34 गांवों का होगा विकास

जनपद मुरादाबाद के बारीपुर, गिन्दौड़ा, धनपुरा, ककरघटा, चक गिन्दौड़, पल्लूपुरा घोसी, लोधीपुर राजपूत, नगला बनवीर, सक्टू नगला, खरगपुर जगतपुर, मदनापुर, नरखेड़ा, गोविंदपुर खुर्द, वीरपुर थान, हरसैनपुर, नियामतपुर इकरौटिया, सिरसखेड़ा, चमरौवा, दौलरा, हला नगला, खानपुर लक्खी, भदासना, ताह नायक, सिहोरा बाजे, मूंढापांडे चक फरजंद अली, मूंढापांडे, दौलारी, सैंजना, मनकरा, मूंढापांडे चक ढफे सिंह, बरबारा खास मुस्तकम, गनेशघाट मुस्तहकम, सेहरिया, सदरपुर मतलबपुर, भीकनपुर असदलपुर, कथायन, कूरी रवाना, सलीलपुर अमरू, पचफेरा खानपुर, नजरपुर, कुचावली, शुक्ला उर्फ शुम्ला, किशनपुर, कूड़ा मीरपुर, जमालपुर माढी नगला, शाहपुर मुकरपपुर, लदावली,. मधुपुरी, चक जोगवाली, चक शकरिया उर्फ खेड़ा, मोहड़ा।

अमरोहा के ये गांव होंगे मास्टर प्लान में शामिल

जनपद अमरोहा के दीपपुर, पायंती गौसपुर, करनपुर, अम्हेड़ा, चकदीपपुर, ढकिया, बुढ़नपुर सड़क, फतेहपुर मजरा जिबाई, जिबाई, चौधरपुर, सलीमपुर नवादा, पेतीपुर कला, नौरंगी, पतेई खालसा, औरंगाबाद, सिरसा मोहन को नए मास्टर प्लान में शामिल किया जाना है।