Moradabad Development: मुरादाबाद के 71 गांव का नया मास्टर प्लान तैयार, नए सिरे से होगा विकास
Moradabad Development मुरादाबाद विकास प्राधिकरण का दायरा बढ़ता जा रहा है। अब तक एमडीए का दायरा मुरादाबाद और अमरोहा तक सीमित था। इस बार तहसील अमरोहा के 16 गांव एमडीए की सीमा में शामिल होने के साथ ही अब संभल के तीन गांव तक एमडीए पहुंच गया है। इसके साथ ही यहां के 71 गांवों के विकास की रणनीति तैयार हो गई है।
By Jagran NewsEdited By: Swati SinghUpdated: Sun, 25 Jun 2023 01:37 PM (IST)
मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। एमडीए यानी मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की सीमा में शामिल होने वाली 71 ग्राम पंचायतों का विकास अलग से मास्टर प्लान तैयार कर किया जाएगा। प्रदेश सरकार की कैबिनेट से मंजूरी के बाद शासनादेश जारी होते ही मास्टर प्लान बनाए जाने के लिए प्रक्रिया शुरू करा दी जाएगी। इसके बाद एमडीए की मदद से इन ग्राम पंचायतों के विकास की गति बढ़ेगी।
मुरादाबाद विकास प्राधिकरण का दायरा बढ़ता जा रहा है। अब तक एमडीए का दायरा मुरादाबाद और अमरोहा तक सीमित था। इस बार तहसील अमरोहा के 16 गांव एमडीए की सीमा में शामिल होने के साथ ही अब संभल के तीन गांव तक एमडीए पहुंच गया है। इसके अलावा एमडीए में शामिल होने वाले नए गांवों में तहसील मुरादाबाद के सबसे अधिक 34 गांव हैं। तहसील कांठ के भी 18 गांवों को शामिल किया है। इस तरह एमडीए के क्षेत्रफल करीब 146 वर्ग किलोमीटर बढ़कर 536 वर्ग किलोमीटर हो गया।
एमडीए उपाध्यक्ष शैलेष कुमार ने बताया कि एमडीए की सीमा में शामिल सभी नए सभी गांवों में हो रहे निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी गई है। अवर अभियंताओं की टीमें निगरानी कर रही हैं। शासनादेश जारी होते ही एजेंसी तय कर इन गांवों के विकास के लिए मास्टर प्लान बनवाया जाएगा।
संभल के तीन गांवों का होगा विकास
जनपद संभल पैंतीया माफी, मालपुर उर्फ मल्हपुर, इटायला माफी गांव के विकास का खाका बनेगा। इनका विकास होगा और जल्द ही इन गांवों की तस्वीर बदल जाएगी।
नक्शा देखते एमडीए कार्यालय पहुंचे किसान मुरादाबाद
हाईवे किनारे एमडीए के ग्यारह गांवों की 1250 हेक्टेयर जमीन पर नई कालोनी बसाने के लिए सूचना जारी करने के बाद किसानों की सक्रियता बढ़ गई है। शनिवार को बड़ी संख्या में किसान नक्शे में अपनी जमीन का गाटा संख्या देखने के लिए पहुंचे। सबसे अधिक ऐसे लोग परेशान दिखाई दिए जिन्होंने अनुसूचित जाति के किसानों से अनुबंध के आधार पर जमीन का क्रय करके बैनामा नहीं कराया और प्लाटिंग कर रहे थे।बिचौलिया के चक्कर में न पड़ें किसान
नई कॉलोनी के गाटा संख्या का नक्शा दिल्ली रोड कार्यालय के भूतल पर लगा है। संपत्ति प्रभारी आरआरपी सिंह ने किसानों को गाटा संख्या के बारे में समझाया। उपाध्यक्ष शैलेष कुमार ने बताया कि किसानों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। जिसे किसी भी तरह की आपत्ति हो वह काउंटर पर दर्ज करा दें। किसी बिचौलिया के चक्कर में न पड़ें। एमडीए सीधे किसानों से जमीन खरीदेगा। बिचौलिया पकड़ में आए तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।