Night curfew in Moradabad : रोडवेज को दो दिन में 20 लाख रुपये का नुकसान, दोनों बस अड्डे से नहीं चलीं बसें
नाइट कर्फ्यू से दो रात में रोडवेज को 20 लाख रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है। दोनों बस अड्डे से सौ बसों का संचालन नहीं हो पाया। बाहर से आने वाली बसें अड्डे के बाहर यात्रियों को उतार कर चली जाती थी।
By Narendra KumarEdited By: Updated: Mon, 12 Apr 2021 06:17 AM (IST)
मुरादाबाद, जेएनएन। नाइट कर्फ्यू से दो रात में रोडवेज को 20 लाख रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है। दोनों बस अड्डे से सौ बसों का संचालन नहीं हो पाया। बाहर से आने वाली बसें अड्डे के बाहर यात्रियों को उतार कर चली जाती थीं। शुक्रवार रात 10 बजे से शनिवार सुबह छह बजे तक और शनिवार रात दस बजे से रविवार सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू रहा। इसके कारण महानगर के दो बस अड्डा मुरादाबाद डिपो और पीतलनगरी डिपो पूरी तरह से बंद रहा। दोनों बस अड्डे से नाइट कर्फ्यू के दौरान बसों का संचालन बंद रहा।
दोनों बस अड्डे से आगरा, अलीगढ़, लखनऊ, हरिद्वार, कानपुर, देहरादून, सहारनपुर, दिल्ली आदि स्थानों के लिए बसें चलती हैं। प्रत्येक रात दोनों बस अड्डे से 50 बसों का संचालन किया जाता है। दो रात में सौ बसें नहीं चलीं। रात में अधिकांश बसें लम्बी दूरी की होती है और यात्री भी लम्बी दूरी के लिए चलते हैं। जिसका किराया भी अधिक होता है। दो रात बसेंं नहीं चलने से रोडवेज प्रशासन को बीस लाख रुपये राजस्व का नुकसान हुआ है। नाइट कर्फ्यू के दौरान बाहर की बसें जो मुरादाबाद होकर गुजरती हैं, वह बस अड्डे के अंदर नहीं गईं, सड़क पर यात्रियों को उतारने के बाद चलती गईं। नाइट कर्फ्यू होने के कारण बाहर के बसों में काफी कम संख्या में यात्री सवार हुए। सुबह छह बजे कर्फ्यू खत्म होने के बाद चालक व परिचालक बस डिपो पहुंचे और बस लेकर बस अड्डे पर आए। तड़के चार सुबह पांच बजे चलने वाली बसें सुबह सात बजे गंतव्य स्थानों को गईं। क्षेत्रीय प्रबंधक अतुल जैन ने बताया कि नाइट कर्फ्यू के दौरान दोनों बस अड्डे बंद रहे। दोनों बस अड्डे से बसों का संचालन नहीं किया गया है। जिससे बीस लाख रुपये की राजस्व का नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़ें :-
Panchayat Election 2021 : ग्राम प्रधान बनने के लिए धार्मिक स्थल से लगी बोली-दावेदार ने कहा-निर्विरोध चुन लो, 20 लाख से कराऊंगा विकास
Panchayat Election 2021 : चाशनी में डूबा पंचायत चुनाव, गुलाब जामुन से भरे 100 कार्टन पकड़े, आए दिन सामने आ रहे मामले
मेरठ के पुलिस कर्मी की शर्मनाक हरकत, दुष्कर्म के बाद छात्रा से बोला-मुंह खोला तो अश्लील फोटो वायरल कर दूंगा
मोबाइल बेचने के बाद परेशान हो गई महिला, तस्वीरों से ब्लैकमेल कर रहा युवक, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।