Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

यात्रीगण ध्यान दें इस बार कोहरे में आपकी ट्रेनें नहीं होगी बाधित

यह खबर ट्रेन का सफर करने वालों के लिए है। रेलवे जीएम ने कहा है कि इस बार कोहरे में ट्रेनें बाधित नहीं होगीं।

By JagranEdited By: Updated: Fri, 28 Sep 2018 02:02 PM (IST)
Hero Image
यात्रीगण ध्यान दें इस बार कोहरे में आपकी ट्रेनें नहीं होगी बाधित

मुरादाबाद : सर्दी में ट्रेन का सफर करने वालों के लिए खुशखबरी है। इस बार कोहरे में ट्रेनों का संचालन बाधित नहीं होगा। मुरादाबाद रेल मंडल को दूसरे रेल मंडलों से 176 चालक व गार्ड मिल गए हैं। मुरादाबाद रेल मंडल पटरी बदलने में भी भारतीय रेल विभाग में पहले स्थान पर रहा है। यह बातें महाप्रबंधक उत्तर रेलवे ने मंडल में निरीक्षण के बाद कहीं।

मंडल को मिले अतिरिक्त 176 चालक व गार्ड

-उत्तर रेलवे महाप्रबंधक विश्वेश चौबे ने गाजियाबाद से मुरादाबाद तक विंडो निरीक्षण करने के बाद समीक्षा बैठक की। पत्रकारों से वार्ता में उन्होंने कहा कि उत्तर रेलवे में मुरादाबाद सबसे अधिक महत्वपूर्ण रेल मंडल है। यहां सबसे अधिक एक्सप्रेस व मालगाडि़यां चलायी जाती हैं। कोहरे में ट्रेनों का संचालन बाधित न हो, इसके लिए दूसरे रेल मंडल से 83 गार्ड व 93 चालक दिए गए हैं। मार्च तक दौड़ने लगेंगी 110 की रफ्तार से ट्रेनें

-मंडल में सौ किमी रेल लाइन बदली गई है, जो भारतीय रेलवे में सबसे अधिक है। ट्रेनों की गति बढ़ी है और समय में सुधार हुआ है। मार्च के बाद मुख्य रेल मार्ग पर ट्रेनों को 110 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलाया जाएगा। ट्रेनों व मालगाड़ियों की संख्या अधिक होने से ट्रेनों का संचालन बाधित होता है। लक्सर से हरिद्वार के बीच दोहरीकरण का काम अगले वित्तीय वर्ष में पूरा होगा। विद्युतीकरण का काम धीमी गति से चल रहा है। 55 पूजा स्पेशल ट्रेनें चलेंगी

-जीएम ने कहा कि उत्तर रेलवे ने 55 पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा है। भीड़ बढ़ने पर अतिरिक्त ट्रेनें चलायी जाएंगी। लोकोशेड पुल 31 जनवरी तक होगा पूरा

जीएम ने बताया कि लोकोशेड पुल का निर्माण कार्य 31 जनवरी तक पूरा कर लिया जाएगा। गोविंद नगर फुट ओवर ब्रिज, सोनकपुर ओवर ब्रिज कार्य की समीक्षा की। दोनों को निर्धारित समय में पूरा करने का आदेश दिया है। मंडल में हुए कार्यो से जीएम संतुष्ट

-जीएम ने ट्रेन संचालन और निर्माण कार्य की समीक्षा की। इस दौरान मंडल के कार्य से संतुष्ट नजर आए। मुरादाबाद स्टेशन पर नवंबर तक स्वचालित सीढ़ी लगाने का काम पूरा करने का आदेश दिया है। समीक्षा बैठक में मुख्यालय से आए प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक, प्रमुख मुख्य अभियंता, मुख्य कार्मिक अधिकारी के अलावा मंडल रेल प्रबंधक अजय कुमार सिंघल, एडीआरएम शरद श्रीवास्तव समेत सभी विभागाध्यक्ष मौजूद रहे। दो घंटे से कम समय में पहुंची स्पेशल ट्रेन

-नान स्टॉप ट्रेन को गाजियाबाद से मुरादाबाद आने में तीन घंटे का समय लगता है। जबकि जीएम स्पेशल ट्रेन दो घंटे में मुरादाबाद पहुंच गई। 15 मिनट स्पेशल ट्रेन हापुड़ में भी रुकी जहां उन्होंने स्टेशन का निरीक्षण किया था।

नरमू ने महाप्रबंधक का किया घेराव

-उत्तर रेलवे महाप्रबंधक विश्वेश चौबे का नार्दन रेलवे मेन यूनियन(नरमू) के सदस्यों ने स्टेशन पर घेराव किया और नारेबाजी की। डीआरएम ऑफिस के पास जीएम के पहुंचने पर उरमू ने भी प्रदर्शन किया। जीएम स्पेशल ट्रेन स्टेशन पर पहुंचते ही नरमू के सदस्यों ने जीएम के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। आरपीएफ जीएम को कार तक ले गई, तो वहां भी नरमू के सदस्यों ने कार के आगे प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। नरमू के जोनल सचिव डीएन चौबे ने कहा कि जीएम ने रेलवे कर्मियों की समस्या का समाधान नहीं किया है, इसलिए घेराव कर रहे हैं। डीआरएम अजय कुमार सिंघल ने नरमू के नेताओं को समझाकर शांत कराया। प्रदर्शन करने में मंडल अध्यक्ष रोहित कुमार बाली, मंत्री राजेश चौबे, एमपी चौबे आदि उपस्थित थे।

जीएम को दिया छह सूत्रीय मांग पत्र

-जीएम के डीआरएम आफिस तक पहुंचने पर उरमू के सदस्यों ने भी प्रदर्शन किया। पांच सदस्यों ने जीएम से मिलकर छह सूत्रीय मांग पत्र दिया। जिसमें ट्रैक मैन को गार्ड बनाने, इंजीनिय¨रग विभाग में नियम के विरुद्ध किये जा रहे कार्य पर रोक लगाने, ड्यूटी रजिस्टर बनाने, कर्मियों को पदोन्नत करने, रेलवे आवास की मरम्मत करने की मांग की। उरमू नेताओं का कहना है कि डीआरएम आफिस पर प्रदर्शन कर संगठन के समर्थन में नारेबाजी की है। प्रतिनिधि मंडल में मंडल अध्यक्ष मनोज शर्मा, मंडल मंत्री शलभ सिंह उपस्थित थे।

ओबीसी रेलवे इम्प्लाइज एसोसिएशन ने चालक, चेकिंग स्टाफ से जुड़ी समस्याओं को लेकर जीएम को मांग पत्र दिया। प्रतिनिधि मंडल में मंडल मंत्री एसके यादव, जितेंद्र सिंह, संतराम, अरशद आदि शामिल थे।

आल इंडिया एससी एंड एसटी रेलवे इम्प्लाइज एसोसिएशन ने पांच सूत्रीय मांग पत्र दिया, जिसमें अनुसूचित जाति व जनजाति के कर्मियों की समस्याओं के अलावा मुरादाबाद से मुबंई व चेन्नई के लिए ट्रेन सेवा शुरू करने, ठेका प्रथा पर रोक लगाने की मांग की गई। विनोद कुमार, फकीर चंद्र, धर्म सिंह मीना, अशोक राही आदि उपस्थित थे।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें