Move to Jagran APP

UP एसटीएफ की टीम को मिली बड़ी सफलता, 2.5 लाख का इनामी बदमाश फहीम उर्फ ATM गिरफ्तार, दो बार पुलिस कस्टडी से हो चुका है फरार

यूपी एसटीएफ की टीम ने मुरादाबाद से कुख्यात अपराधी फहीम उर्फ एटीएम को गिरफ्तार किया है। उस पर 2.5 लाख रुपये का इनाम घोषित था और चार राज्यों की पुलिस उसे तलाश रही थी। फहीम दो बार पुलिस कस्टडी से भी फरार हो चुका है। उसके कब्जे से एक तमंचा एक कारतूस और 10 हजार 670 रुपये बरामद हुए हैं।

By Jagran News Edited By: Nitesh Srivastava Updated: Sat, 02 Nov 2024 11:04 AM (IST)
Hero Image
यूपी एसटीएफ की टीम की गिरफ्त में फहीम उर्फ एटीएम। जागरण
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश की एसटीएफ टीम ने शनिवार को मुरादाबाद से कुख्यात अपराधी फहीम उर्फ ATM को गिरफ्तार है। एटीएम पर 2.5 लाख रुपये का इनाम की घोषणा की गई थी, उसे चार राज्यों की पुलिस तलाश कर रही थी। इसे एसटीएफ की बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है। उक्त बदमाश दो बार पुलिस कस्टडी तक से फरार हो चुका है। ऐसे में उसे सख्त निगरानी में रखा गया है। उसके कब्जे से एक तमंचा, एक कारतूस के अलावा 10 हजार 670 रुपये भी बरामद किए गए हैं।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, टीम को अपने सोर्सेज से फहीम उर्फ एटीएम के लोकेशन की जानकारी मिली, जिसके बाद कुख्यात व पेशेवर अपराधी को सम्भल चौराहे के पास टाण्डा अड्डा थाना गलशहीद, जनपद मुरादाबाद से गिरफ्तार किया गया ।

पूछताछ में फहीम उर्फ एटीएम ने बताया कि वह जिला कारागार, सीतापुर से पैरोल मिलने के बाद फरार हो गया था व बैंगलोर, छत्तीसगढ, आन्ध्रप्रदेश में सक्रिय रहकर घरों में घुसकर डकैती व नकदी लूट, आभूषण चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। फहीम पुलिस की गिरफ्त में आने से बचने के लिए घटनाओं को अलग-अलग राज्यों के अलग-अलग शहरों में डकैती और चोरी की घटनाओं अंजाम दिया करता था।

उसने बताया कि छत्तीसगढ में चोरी के वह आन्ध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में चला गया, इसके बाद कर्नाटक के बैंगलोर में जाकर डकैती और चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया ताकि पुलिस की गिरफ्त में आने से बच सके।

फहीम उर्फ एटीएम पर कर्नाटक, हरियाणा, राजस्थान, गोवा, उत्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश में लूट, हत्या, डकैती के लगभग 06 दर्जन मुकदमें दर्ज हैं। फहीम उर्फ एटीएम पूर्व में भी पुलिस अभिरक्षा से फरार हो चुका है। इसके विरूद्ध दर्ज अन्य अभियोगो की जानकारी की जा रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।