डीएम और एमएलए से बहस करने वाले अफसर का तबादला, 24 घंटे के अंदर हुई कार्रवाई
मुरादाबाद में आवास विकास परिषद के अधिशासी अभियंता नीरज राजपूत को जनप्रतिनिधियों से बहस करने के कारण 24 घंटे के भीतर हटा दिया गया। प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में उनके व्यवहार को लेकर शिकायत हुई। उन्हें मुरादाबाद से कानपुर स्थानांतरित कर दिया गया और विभागीय जांच की तैयारी है। जिलाधिकारी ने शासन से शिकायत की थी जिसके बाद यह कार्रवाई हुई।
पक्ष रखने के बजाय दिया जवाब
नक्शा पास कराने में लोगों को हो रही परेशानी का मुद्दा उठाया तो आवास विकास परिषद के अधिशासी अभियंता नीरज राजपूत अपना पक्ष रखने के बजाय जवाब देने लगे। उन्होंने जनप्रतिनिधियों पर ही आरोप लगा दिए।समीक्षा बैठक में एक्सईएन का व्यवहार बेहद निम्न स्तर का था। पहले तो विभाग में लोगों को परेशान किया जा रहा है, अगर शिकायत की जाए तो अभद्र व्यवहार पर उतर आए। बैठक में उपस्थित किसी भी जनप्रतिनिधि की बात का सम्मान नहीं किया। इसकी शिकायत शासन में की थी। शाम तक उनका स्थानांतरण हो गया।
-रितेश गुप्ता, नगर विधायक
यह भी पढ़ें: प्रभारी मंत्री के सामने विधायक से उलझे एक्सईएन, जिलाधिकारी के कहने पर भी नहीं हुए शांत यह भी पढ़ें: घर-दुकानों में छिपाकर रखा था मौत का सामान, छापेमारी में पकड़ा बारूद और सुतली गोलाअधिशासी अभियंता का व्यवहार बैठक के दौरान अच्छा नहीं रहा। सभी ने इसकी शिकायत की थी। मंगलवार सुबह शासन को इसकी रिपोर्ट भेज दी गई। एक्सईएन के स्थानांतरण का आदेश मिल गया है।
-अनुज सिंह, डीएम