Move to Jagran APP

Bulldozer Justice : बुलडोजर लेकर पहुंचे अफसर, विरोध करने आई भीड़; अधिकारियों ने चली ऐसी चाल- चंद मिनटों में ध्वस्त किया अतिक्रमण

Bulldozer Punishment टूर एंड ट्रेवल्स वालों की दुकानों के छज्जे बहुत अधिक बाहर निकले हुए थे। उन्हें भी तोड़ दिया गया। संभल फाटक पर टायर वाले का भी अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान अफरा तफरी मची रही। नगर निगम की टीम को देखकर अधिकतर दुकानदारों ने अपना अतिक्रमण स्वयं हटना शुरू कर दिया। मौके पर अफरा तफरी मची रही।

By Jagran News Edited By: Mohammed Ammar Updated: Sat, 25 May 2024 02:41 PM (IST)
Hero Image
बुलडोजर लेकर पहुंचे अफसर, विरोध करने आ गई लोगों की भीड़; अधिकारियों ने चली ऐसी चाल
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। नगर निगम की टीम ने संभल फाटक से पीतल नगरी रोडवेज की ओर अतिक्रमण अभियान शुरू किया। हाईवे पर लवीना रेस्टोरेंट की दीवार नाले पर बनी हुई थी। जिसे नगर निगम ने बुलडोजर से ध्वस्त कराया। विरोध करने पर प्रवर्तन दल की टीम ने पीछे खदेड़ दिया।

यह भी पढ़ें : Bulldozer Punishment : गर्मी में घर के अंदर आराम कर रहे थे लोग, अफसर पहुंच गए बुलडोजर लेकर- चंद मिनटों में कर दिया अतिक्रमण ध्वस्त

बाहर निकले छज्जों को भी किया ध्वस्त

टूर एंड ट्रेवल्स वालों की दुकानों के छज्जे बहुत अधिक बाहर निकले हुए थे। उन्हें भी तोड़ दिया गया। संभल फाटक पर टायर वाले का भी अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान अफरा तफरी मची रही। नगर निगम की टीम को देखकर अधिकतर दुकानदारों ने अपना अतिक्रमण स्वयं हटना शुरू कर दिया। अपर नगर आयुक्त द्वितीय अजीत कुमार, प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल एसके शाह, अप नगर आयुक्त राज किशोर सिंह, राकेश समेत राजस्व विभाग की टीम मौजूद रही।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।