दुर्गियाना एक्सप्रेस से टकराई OHE, वंदे भारत समेत 50 से अधिक ट्रेनें प्रभावित; 15 घंटे बाधित रहा संचालन
मुरादाबाद-लखनऊ रेलवे लाइन पर बुधवार तड़के दलेलनगर और उमरताली स्टेशन के बीच ओएचई टूटने से ट्रेनों का संचालन बाधित हो गया। पूरे सेक्शन में बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई। लगभग 15 घंटे तक संचालन बाधित रहने से 50 से अधिक ट्रेनें प्रभावित हुईं। वंदे भारत एक्सप्रेस सहित कई गाड़ियों के रूट बदले गए या उन्हें बीच में रोक दिया गया।
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। लखनऊ-मुरादाबाद रेलवे लाइन पर बुधवार तड़के दलेलनगर और उमरताली स्टेशन के बीच ओएचई टूटने के कारण ट्रेनों का संचालन बाधित हो गया। टूटी हुई ओएचई दुर्गियाना एक्सप्रेस के इंजन से टकराकर उलझ गई। इससे रेलवे के पूरे सेक्शन में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई।
बुधवार देर शाम तक लगभग 15 घंटे संचालन बाधित रहने से 50 अधिक यात्री गाड़ियां प्रभावित हुईं। इस दौरान 14 गाड़ियों को रूट बदलकर तो किसी को बीच रास्ते में रोककर संचालित किया गया। टीम देर शाम 6:15 बजे ओएचई की खराबी को दूर कर संचालन शुरू कर पाई।
बुधवार तड़के दलेलनगर और उमताली स्टेशन के बीच ओएचई टूट गई। इस दौरान 3:30 बजे लखनऊ से मुरादाबाद की ओरद आ रही दुर्गियाना एक्सप्रेस के इंजन में टूटा हुआ तार उलझ गया। जब तक चालक गाड़ी काे रोकता तब तक काफी दूरी तक तार टूटता चला गया।
इससे अप लाइन पर विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से बंद हो गई और ट्रेनों का संचालन भी रोकना पड़ गया। सूचना मिलने के बाद टीम मौके पर पहुंची। मशक्कत के बाद दुर्गियाना एक्सप्रेस को सात बजे डीजल इंजन से रवाना किया गया। इस घटना से यात्री बेहाल हो गए। वहीं पीछे से आ रही गाड़ियों को भी बीच में रोकना पड़ा।
इसके बाद मुरादाबाद मंडल और लखनऊ मंडल के अधिकारी कंट्रोल रूप पहुंच गए और ट्रेनों के संचालन की व्यवस्था कराई गई। इससे लखनऊ-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस सहित 50 से अधिक गाड़ियां प्रभावित हुईं। देर शाम सवा छह बजे रूट क्लीयर हुआ और लखनऊ-मेरठ वंदे भारत एक्सप्रेस को इस रूट से गुजारा गया। इससे पहले बाद में कई गाड़ियों को रूट बदलकर, शार्ट टर्मिनेट, शार्ट ओरिजनेट करके चलाया गया।
यह प्रमुख गाड़ियां रहीं प्रभावित
- लखनऊ -देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-डालीगंज-सीतापुर-बरेली मार्ग से
- डिब्रूगढ़ -नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-उन्नाव-बालामऊ मार्ग से
- मालदा टाउन-नई दिल्ली को परिवर्तित मार्ग लखनऊ-उन्नाव बालामऊ मार्ग से
- डिब्रूगढ़ -लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस लखनऊ-उन्नाव-बालामऊ मार्ग से
- वाराणसी - बरेली एक्सप्रेस को बरेली के बजाय लखनऊ स्टेशन पर रोककर वापस चलाई जाएगी
- प्रयागराज संगम- बरेली एक्सप्रेस बरेली के बजाय लखनऊ स्टेशन पर ही रोककर वापस चलाई गई।
- दानापुर-आनन्द विहार जनसाधारण एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-गाजियाबाद मार्ग से चलाया गया
- सिंगरौली- टनकपुर एक्सप्रेस और हावड़ा - देहरादून उपासना एक्सप्रेस को रूट बदलकर लखनऊ-उन्नाव-बालामऊ मार्ग से गुजारा गया
- लखनऊ- मेरठ सिटी वंदे भारत एक्सप्रेस, लखनऊ- मेरठ सिटी राज्यरानी एक्सप्रेस को लखनऊ से दो-दो घंटे की देरी से चलाया गया।
- कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस बीच रास्ते में 120 मिनट मार्ग रोककर संचालित किया गया, जबकि नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस, हरिद्वार-प्रयागराज, गरीब नबाज, को डीजल इंजन लगाकर चलाया गया।
दलेलनगर-उमरताल के बीच ओएचई टूटने से ट्रेनों का संचालन बाधित हुआ था। बुधवार देर शाम मरम्मत के बाद ट्रेनों का संचालन सुचारू कर दिया गया। - आदित्य गुप्ता, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, मुरादाबाद
ये भी पढ़ें - Namo Bharat Ticket: नमो भारत के एक टिकट की कीमत तुम क्या जानो यात्री बाबू! 29 मिनट में तय हो रही 43KM की दूरी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।