Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

एक बार फिर फरार हुआ शातिर फईम एटीएम, हाई कोर्ट से ली थी तीन महीने की पैरोल; 25 हजार का इनाम घोषित

बीते वर्ष पांच मई 2022 में बिजनौर जेल से फईम एटीएम को हत्या के मामले में कोर्ट में पेश करने के लिए मुरादाबाद लाया गया था। इस दौरान आरोपी पुलिस कर्मियों को बियर पिलाकर पाकबड़ा से फरार हो गया था। लगभग 45 दिनों बाद पुलिस ने एनकाउंटर के बाद दोबारा से उसे पाकबड़ा से गिरफ्तार किया था। उस पर एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था।

By Ritesh DwivediEdited By: Shivam YadavUpdated: Sun, 17 Dec 2023 07:22 PM (IST)
Hero Image
सीतापुर जेल से पेरोल पर रिहा हुआ शातिर अपराधी फईम एटीएम फरार।

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। हाईकोर्ट से तीन माह की पैरोल पर जेल से बाहर आया फईम एटीएम एक बार फिर फरार हो गया। पांच माह से फरार फईम एटीएम को खोजने के लिए पुलिस की चार टीमें लगी हैं, लेकिन उसका पता नहीं चल सका है। इसके बाद एसएसपी मुरादाबाद ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। 

बीते वर्ष पांच मई 2022 में बिजनौर जेल से फईम एटीएम को हत्या के मामले में कोर्ट में पेश करने के लिए मुरादाबाद लाया गया था। इस दौरान आरोपी पुलिस कर्मियों को बियर पिलाकर पाकबड़ा से फरार हो गया था। लगभग 45 दिनों बाद पुलिस ने एनकाउंटर के बाद दोबारा से उसे पाकबड़ा से गिरफ्तार किया था। उस पर एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। 

गिरफ्तारी के बाद उसे वापस बिजनौर जेल भेजा गया था। कुछ दिनों बाद प्रशासनिक आधार पर आरोपी को सीतापुर जेल स्थानांतरित कर दिया गया था। सीतापुर जेल पहुंचने के बाद फईम एटीएम ने खुद को गंभीर बीमार बताते हुए तीन माह की पैरोल के लिए हाईकोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था। 

हाईकोर्ट ने मानवीय आधार पर उसकी बीमारी को देखते हुए इलाज के लिए जून 2023 में तीन माह की पैरोल सशर्त स्वीकृत कर दी थी, लेकिन जेल से बाहर निकलते ही फईम एटीएम फरार हो गया। बीते पांच माह से उसका पता नहीं चल रहा है। उसे हाजिर करने के लिए हाईकोर्ट ने मुरादाबाद पुलिस को आदेश दिए हैं। 

एसएसपी की ओर से 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि पैरोल पर जेल से बाहर आया शातिर अपराधी फईम एटीएम पैरोल खत्म होने के बाद भी हाजिर नहीं हुआ है। उसकी तलाश के लिए पुलिस की चार टीमें लगाई गई हैं।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें