Paddy Procurement Scam : सचिवालय में उठा रामपुर की धान खरीद का घपला, साक्ष्य भी उपलब्ध कराए
Paddy Procurement Scam रामपुर में भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष हसीब अहमद ने कहा कि धान खरीद में हुए घपले का मामला शासन स्तर पर हुई बैठक में उठाते हुए इससे जुड़े घपले के साक्ष्य भी मुहैया कराए गए हैं।
By Narendra KumarEdited By: Updated: Sun, 31 Oct 2021 01:59 PM (IST)
मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। Paddy Procurement Scam : रामपुर में भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष हसीब अहमद ने कहा कि धान खरीद में हुए घपले का मामला शासन स्तर पर हुई बैठक में उठाते हुए इससे जुड़े घपले के साक्ष्य भी मुहैया कराए गए हैं। आला अधिकारियों ने जांच कराकर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
भाकियू जिला अध्यक्ष ने बताया कि शासन स्तर पर सचिवालय में एक बैठक बुलाई गई थी। शासन ने धान और गेहूं खरीद में धांधली के मुद्दे को संजीदगी से लेते हुए किसान नेताओं को लखनऊ बुलाया था। शासन से नामित अधिकारी इस बैठक में शामिल हुए और उन्होंने किसान नेताओं से वार्ता कर किसानों से जुड़ी समस्याओं को लेकर वार्ता की। शासन के बुलावे पर भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के निर्देश पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश चौहान, मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक, प्रदेश उपाध्यक्ष हरिराम वर्मा, युवा प्रदेशाध्यक्ष दिगंबर सिंह, उपाध्यक्ष हरजिंदर सिंह मान और रामपुर के जिलाध्यक्ष हसीब अहमद लखनऊ पहुंचे। इस दौरान उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा, अपर प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी, अपर प्रमुख सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी, पावर कारपोरेशन के एमडी और गन्ना अपर आयुक्त के समक्ष भाकियू नेताओं ने कहा कि खरीफ विपणन 2020-21, रबी विपणन 2021-22 में किसानों को समर्थन मूल्य योजना का लाभ नहीं मिला। बल्कि,फर्जी अभिलेखों के जरिए बिचौलियों का धान और गेहूं खरीदा गया। घपले में संबंधित अधिकारी और क्रय एजेंसियां भी शमिल हैं। इस मामले में प्रभावी कार्रवाई की जानी चाहिए। जिलाध्यक्ष ने बताया कि आला अधिकारियों ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।