Move to Jagran APP

Panchayat Election 2021 : मतपत्रों के लिफाफे लेने के लिए मुरादाबाद से रवाना हुई टीम, 16 को होगा आरक्षण सूची का अंत‍िम प्रकाशन

Panchayat elections in Moradabad पंचायत चुनाव समय से कराने को लेकर सारी तैयारियां की जा रहीं हैं। चुनाव में मतपत्रों को रखने के लिए इस्तेमाल होने वाले लिफाफे और चुनाव परिणाम दर्ज करने की पंजिका लेने के ल‍िए टीम रवाना हो गई है।

By Narendra KumarEdited By: Updated: Wed, 03 Mar 2021 07:59 AM (IST)
Hero Image
मंगलवार की देर शाम को रवाना हो गई।
मुरादाबाद, जेएनएन। निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत चुनाव समय से कराने को लेकर सारी तैयारियां की जा रहीं हैं। चुनाव में मतपत्रों को रखने के लिए इस्तेमाल होने वाले लिफाफे और चुनाव परिणाम दर्ज करने की पंजिका प्रयागराज से मिलेंगी। इसके लिए आयोग ने सभी जिलों को संदेश भेजकर स्टाफ भेजकर मतपत्र लिफाफों व पंजिका को प्रयागराज से लेने के निर्देश द‍िए। जिसके चलते जनपद से गन्ना विभाग के अफसर कुछ कर्मचर‍ियों के साथ रवाना हो गए। यह टीम आज रात तक लिफाफे व परिणाम पंजिका लेकर मुरादाबाद आ जाएगी। 

चुनाव में मतपत्रों को रखने के लिए कई हजार लिफाफों की जरूरत पड़ती है। इस बार भी चुनाव को लेकर लिफाफे की जरूरत होगी। हर बार की तरह इस बार भी लिफाफे और परिणाम पंजिका प्रयागराज से मिलेंगी। राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जनपदों के निर्वाचन अधिकारियों को अफसर व स्टाफ भेजकर अपने जनपद की जरूरत के हिसाब से लिफाफों व पंजिका की डिलीवरी लेने के निर्देश दिए हैं। मुरादाबाद गन्ना विभाग के अधिकारियों को इसका जिम्मा दिया गया है। वह टीम के साथ मंगलवार की देर शाम को रवाना हो गई। 

ये शामिल थे कमेटी में

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आरक्षण फाइनल करने के लिए बनी कमेटी में मुख्य विकास अधिकारी आनंद वर्धन, अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत शिशुपाल शर्मा और जिला पंचायत राज अधिकारी राजेश कुमार सिंह शामिल रहे। 

218 महिलाएं चुनी जाएंगी प्रधान

ग्राम पंचायत चुनाव में 33 फीसद सीटों पर 218 महिलाएं प्रधान चुनी जानी हैं। अनुसूचित जाति में 108 गांव आरक्षित हैं, इनमें 39 महिला ग्राम प्रधान, अन्य पिछड़ा वर्ग ओबीसी में कुल 172 गांव आरक्षित हैं, इनमें 60 महिला ग्राम प्रधान और अनारक्षित वर्ग में 363 ग्राम पंचायतों को रखा गया है, इनमें महिलाओं के लिए 119 पद आरक्षित किए गए हैं।

आठ मार्च से ली जाएंगी आपत्तियां

डीपीआरओ राजेश कुमार सिंह ने बताया कि तीन मार्च तक त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत के आरक्षण का अंत‍िम प्रकाशन दो मार्च को हो गया है। अब आठ और नौ मार्च तक आपत्तियां ली जानी है। 10, 11 मार्च को आपत्तियों का निस्तारण होगा। 16 मार्च को आरक्षण सूची का अंतिम प्रकाशन होना है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।