Move to Jagran APP

UPPSC PCS Pre Exam: अमरोहा में आठ केंद्रों पर पीसीएस प्री परीक्षा आज, प्रशासन ने किए निगरानी के कड़े इंतजाम

अमरोहाः पीसीएस प्री परीक्षा को शांतिपूर्ण व नकल विहीन संपन्न कराने के लिए प्रशासन गंभीर है। उसने जिले में आठ कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया है। रविवार की सुबह 930 बजे से परीक्षा शुरू होगी। परीक्षा प्रभारी के मुताबिक प्रत्येक केंद्र पर अभ्यर्थी सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेंगे।

By Jagran NewsEdited By: Riya PandeyUpdated: Sun, 14 May 2023 07:40 AM (IST)
Hero Image
अमरोहाः आज पीसीएस प्री परीक्षा को शांतिपूर्ण व नकल विहीन संपन्न कराने के लिए प्रशासन गंभीर है।
अमरोहाः पीसीएस प्री परीक्षा को शांतिपूर्ण व नकल विहीन संपन्न कराने के लिए प्रशासन गंभीर है। उसने जिले में आठ कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया है। रविवार की सुबह 9:30 बजे से परीक्षा शुरू होगी।

परीक्षा प्रभारी माया शंकर यादव के मुताबिक प्रत्येक केंद्र पर अभ्यर्थी सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेंगे। इसके अलावा हर जगह एक एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। अभ्यर्थी परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले तक केंद्र में प्रवेश कर सकते हैं। इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में दाखिल नहीं कराया जाएगा।

दो जोन व तीन सेक्टर में जिले को बांटा गया है। सेक्टर मजिस्ट्रेट ही प्रश्न पत्र परीक्षा केंद्रों तक पहुंच जाएंगे। जनपद भर में 3400 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। हर जगह सुरक्षा व्यवस्था के मजबूत इंतजाम किए गए हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।