Move to Jagran APP

यूपी के इस जिले में सील हुआ पेट्रोल पंप; बेचा जा रहा था मिलावटी ईंधन, हो रही थी घटतौली… कार्रवाई से खलबली!

मुरादाबाद में एक पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया है जिसके मालिक पर मिलावट और घटतौली के आरोप हैं। खाद्य आपूर्ति विभाग को शिकायत मिली थी कि पंप पर मिलावटी पेट्रोल-डीजल बेचा जा रहा है और ग्राहकों को कम तेल दिया जा रहा है। जांच में आरोपों की पुष्टि हुई जिसके बाद पंप को सील कर दिया गया और मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Mon, 11 Nov 2024 01:01 AM (IST)
Hero Image
मूंढापांडे में पेट्रोल पंप सील करती टीम। सौजन्य पुलिस
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। लोगों की मेहनत की गाढ़ी कमाई पर मिलावट और घटतौली कर डाका डाला जा रहा था। इस पर मूंढापांडे के बूजपुर आशा गांव स्थित पेट्रोल पंप रविवार को सील कर दिया गया। 

पेट्रोल के छह और डीजल के तीन नमूनों की जांच के बाद पंप सील करने की कार्रवाई की गई है। खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी की ओर से पंप संचालक के खिलाफ मूंढापांडे थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

यह है पूरा मामला

मूंढापांडे के सरकड़ा खास के रहने वाले नासिर हुसैन का बूजपुर आशा गांव में मैसर्स नासिर सेवा केंद्र के नाम से पेट्रोल पंप है। खाद्य आपूर्ति विभाग को आईजीआरएस समेत पत्र के माध्यम से मिलावटी पेट्रोल-डीजल की शिकायत हुई थी। इसके साथ ही ग्राहकों को कम तेल देने की भी कई शिकायतें थीं। 

शिकायतों की पुष्टि के लिए खाद्य आपूर्ति विभाग, इंडियन ऑयल कारपोरेशन, क्षेत्रीय बिक्री विभाग की संयुक्त टीम ने चार नवंबर को पंप पर जांच की। इसके साथ ही पेट्रोल के छह नमूने, डीजल के तीन नमूने विधि विज्ञान प्रयोगशाला जांच के लिए भेजे गए। 

इसके साथ ही पंप पर कंपनी का टोल फ्री नंबर, क्षेत्रीय बिक्री अधिकारी का नंबर, मंडल कार्यालय की जगह आगरा का नाम, पेट्रोल-डीजल आदि का कोई चालान, टैंकर और डिपो के मिलान वाली पर्ची आदि नहीं मिली। 

सात नवंबर को जांच रिपोर्ट में मिलावट की पुष्टि हुई। मिलावट की पुष्टि के बाद पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया। इसके बाद क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी जाकिर हुसैन ने मूंढापांडे थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पंप संचालक कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं।

मूंढापांडे में मेसर्स नासिर किसान सेवा केंद्र द्वारा संचालित पेट्रोल पंप को संयुक्त टीम द्वारा सील किया गया है। इनके यहां मिलावट की पुष्टि होने के बाद कार्रवाई की गई है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

-कुमार रणविजय सिंह, एसपी सिटी

छात्रा का फोटो एडिट कर किया वायरल

मुरादाबाद। मूंढापांडे की छात्रा के पिता ने पुलिस को बताया कि अफजलपुर गांव के युवक शानिब ने स्कूल आते जाते समय उनकी बेटी की फोटो खींचकर एडिट कर दिया। इसके बाद उसको गलत रूप देते हुए वायरल कर दिया। 

पीड़ित छात्रा के पिता ने पुलिस को बताया आरोपी युवक की हरकत का विरोध किया तब उसके पिता नब्बू ने अपने आरोपित बेटे शानिब के साथ उन पर हमला कर दिया। पिता बेटी को जान से मारने तक की धमकी दे डाली। 

इंस्पेक्टर मूंढापांडे आरपी शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर पिता पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

यह भी पढ़ें: Fatehpur News: महिला ग्राम प्रधान के घर के बाद बदमाशों ने किया हंगामा, मारपीट और फायरिंग करने का आरोप

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।