Move to Jagran APP

Moradabad News: तिहाड़ में बनाई योजना फिर बिलारी में बैंक से उड़ाए 7.93 लाख रुपये, एक आरोपित गिरफ्तार

एसपी सिटी कार्यालय सभागार में चोरी की घटना का पर्दाफाश करते हुए एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया व सीओ कटघर शैलजा मिश्र ने बताया कि बिलारी के ओम विहार कालोनी निवासी विनोद कुमार श्रीवास्तव इंडेन गैस एजेंसी के संचालक हैं।

By Jagran NewsEdited By: Vivek BajpaiUpdated: Sat, 05 Nov 2022 08:13 AM (IST)
Hero Image
चोरी के मुख्‍य आरोपित को गिरफ्तार कर घटना का राजफाश करते एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया व सीओ शैलजा मिश्रा। जागरण
मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। बिलारी थाना क्षेत्र दो माह पूर्व स्टेट बैंक के अंदर से गैस एजेंसी संचालक का 7.93 लाख रुपये से भरा बैग चोरी हो गया था। चार आरोपितों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने शुक्रवार को इस मामले में मुख्य आरोपित सुल्तान को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश कर दिया। वहीं मध्य प्रदेश के तीन आरोपितों की तलाश अभी की जा रही है।

29 अगस्‍त को बैंक से उड़ाया था गैस एजेंसी संचालक का बैग

एसपी सिटी कार्यालय सभागार में चोरी की घटना का पर्दाफाश करते हुए एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया व सीओ कटघर शैलजा मिश्रा ने बताया कि बिलारी के ओम विहार कालोनी निवासी विनोद कुमार श्रीवास्तव इंडेन गैस एजेंसी के संचालक हैं। वह प्रतिदिन दोपहर एक बजे स्टेट बैंक बिलारी की शाखा में पैसे जमा करने जाते थे। 29 अगस्त 2022 को 7.93 लाख रुपये बैग में रखकर बैंक में जमा करने पहुंचे थे।

सीसीटीवी फुटेज से हुई थी चोरों की पहचान

बैंक में पहुंचने के बाद उन्होंने कैशियर के गेट पर पैसों का बैग रखने के बाद स्वयं काउंटर में आकर खड़े हो गए थे। इसी दौरान एक युवक तेजी के साथ कैशियर के गेट में पहुंचा और बैग लेकर फरार हो गया। सीसीटीवी फुटेज चेक करने के बाद बैग चोरी होने की जानकारी बैंक कर्मियों को हुई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस और एसओजी की टीम ने इस मामले में सुल्तान निवासी ज्वाला नगर थाना सिविल लाइंस जनपद रामपुर को गिरफ्तार किया।

कक्षा छह पास है मुख्‍य आरोपित, तीन अन्‍य मध्‍यप्रदेश के

आरोपित के पास से पांच लाख 75 हजार रुपये बरामद किए गए। पुलिस की पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह छठवीं पास हैं। मौजूदा समय में वह दिल्ली के फर्नीचर ब्लाक कमला नेहरू नगर दक्षिणी दिल्ली में रहता है। साल 2020 में उसे दिल्ली की पटेल नगर पुलिस नशे का सामान बेचने के आरोप में तिहाड़ जेल भेजा था। तिहाड़ जेल में ही उसकी मुलाकात संतराम, किशन व अज्जू निवासी गुलखेड़ी थाना बोड़ा जनपद राजगढ़ मध्य प्रदेश से हुई थाी। जेल में सभी ने मिलकर चोरी करने बड़ी चोरी करने की योजना बनाई थी।

गैस एजेंसी संचालक की रेकी के बाद घटना को दिया था अंजाम

जेल से बाहर निकलने के बाद सुल्तान ने घटना से कुछ दिन पहले रामपुर बुलाया था। इसके बाद बिलारी में बैंक शाखा के बाहर बैठकर सभी ने चार दिनों ने गैस एजेंसी संचालक की रेकी की थी। इसके बाद घटना को अंजाम दिया था। बिलारी थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सुल्तान की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि आरोपित के तीन साथी संतराम, अज्जू और किशन फरार हैं। आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।