मास्क न पहनने वालों को सबक सिखाने की तैयारी, अधिकारियों को मिला लक्ष्य, रोजाना काटे जाएंगे चालान
कोरोना संक्रमण फैल रहा है। बावजूद इसके लोग मास्क पहनने को लेकर गंभीर नहीं हैं। ऐसे में प्रशासन सख्ती के मूड में आ गया है। रामपुर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने अधिकारियों के लिए लक्ष्य निर्धारित कर दिया है।
By Narendra KumarEdited By: Updated: Thu, 08 Apr 2021 09:21 AM (IST)
मुरादाबाद, जेएनएन। कोरोना संक्रमण फैल रहा है। बावजूद इसके लोग मास्क पहनने को लेकर गंभीर नहीं हैं। ऐसे में प्रशासन सख्ती के मूड में आ गया है। रामपुर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने अधिकारियों के लिए लक्ष्य निर्धारित कर दिया है। स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक अधिकारी रोजाना मास्क न पहनने वाले 100 लोगों का चालान करे।
जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में अत्यधिक वृद्धि हुई है, जिसके मद्देनजर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कई प्रमुख स्थलों को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। बावजूद इसके लोग कोविड-19 संक्रमण को लेकर गंभीर नहीं हैं। इससे बचाव के लिए समय-समय पर जारी गाइड लाइन एवं शासनादेश में दिए गए निर्देशों के अनुरूप प्रभावी कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा रही है। कार्रवाई न होने के कारण विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर व्यक्ति बिना मास्क एवं फिजिकल डिस्टेन्सिंग के घूमते हुए पाए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त यह भी संज्ञान में आया है कि वर्तमान में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को लेकर प्रत्याशियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में अधिक संख्या में व्यक्तियों के साथ गोपनीय रूप से कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और इस प्रकार की रैलियों, सार्वजनिक एवं व्यक्तिगत समारोह के आयोजन से कोरोना संक्रमण बढ़ने की प्रबल संभावना बनी रहती है। जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त तहसीलदार, जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी एवं समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि कोविड-19 के बढ़ते हुए संक्रमण से बचाव हेतु प्रत्येक अधिकारी मास्क न लगाने वाले कम से कम 100 व्यक्तियों का चालान प्रत्येक दिन करे। उसकी सूचना अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/प्रभारी अधिकारी दैवीय आपदा को उपलब्ध कराएंगे। इसकी एक प्रति जिलाधिकारी कार्यालय को प्रेषित करेंगे। साथ ही कन्टेन्टमेंट जोन, प्रमुख बाजारों, शासकीय कार्यालयों आदि में प्रतिदिन सेनिटाइजेशन का कार्य नगर पालिका/नगर पंचायतों/ग्राम पंचायतों के अधिकारियों के द्वारा कराया जाएगा तथा उसकी सूचना मय फोटोग्राफ प्रभारी अधिकारी स्थानीय को प्रतिदिन भेजी जाएगी।
यह भी पढ़ें :-
पीएम मोदी से सवाल पूछने वाली मुरादाबाद की अमृता जैन चलाती हैं इंग्लिश टूल बॉक्स कार्यक्रम, बच्चों को अंग्रेजी में बनाती हैं दक्ष
Panchayat Election 2021 : जिले में पांच मई तक बढ़ाई गई धारा 144, कार्यक्रमों के आयोजन के लिए लेनी होगी अनुमति
Moradabad Today Horoscope : प्रेम संबंधों में आएगा सुधार, रद होगी लंबी यात्रा, जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे
मुरादाबाद के मझोला में पीट-पीटकर बुजुर्ग की हत्या, मुकदमा दर्ज, आरोपितों की तलाश में पुलिस
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।