Rampur Nawab Family : नवाब खानदान के संपत्ति बंटवारे में अब फिर से दाखिल होगी आपत्ति
रामपुर नवाब खानदान के संपत्ति बंटवारे में एक बार फिर आपत्ति दाखिल होंगी। इस मामले में 11 पक्षकारों की वकालत कर रहे पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता हर्ष गुप्ता ने बताया कि वह विभाजन योजना से संतुष्ट नहीं है।
By Narendra KumarEdited By: Updated: Sun, 18 Jul 2021 10:50 AM (IST)
मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। रामपुर नवाब खानदान के संपत्ति बंटवारे में एक बार फिर आपत्ति दाखिल होंगी। इस मामले में 11 पक्षकारों की वकालत कर रहे पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता हर्ष गुप्ता ने बताया कि वह विभाजन योजना से संतुष्ट नहीं है। इस पर आपत्ति दाखिल की जाएगी। कोर्ट से संपत्ति को खुर्दबुर्द करने वालों से हर्जाना दिलाने की मांग की गई थी, लेकिन पार्टीशन स्कीम में इसपर गौर नहीं किया गया।
पक्षकारों के हिस्से का निर्धारण तो सुप्रीम कोर्ट ही कर चुका है। अब विभाजन योजना में उसी हिस्सा निर्धारण के मुताबिक जमीन बांट दी गई है, लेकिन यह तय नहीं किया, किसे कहां और कौन सी जमीन मिल रही है। इसी तरह चल संपत्ति की कीमत निर्धारित कर पक्षकारों के हिस्से में धनराशि का आवंटन कर दिया गया है। नवाब खानदान के हथियारों की कीमत घटा दी है। पुलिस प्रशासन की कमेटी से मूल्यांकन कराया गया था, जिसमें इनकी कीमत 7621400 आंकी गई थी। अब अदालत ने राउंड फिगर 3810000 कर दिया है। नवाब खानदान की 2651 करोड़ की संपत्ति है, जिसके बंटवारे की प्रक्रिया चल रही है।
पक्षकारों का निर्धारित फीसद : सुप्रीम कोर्ट ने संपत्ति बंटवारे के लिए सभी पक्षकारों का फीसद भी निर्धारित कर दिया है। इसमें पूर्व सांसद बेगम नूरबानो का हिस्सा 2.250 प्रतिशत, उनके बेटे नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां का 7.874, बेगम नूरबानो की बेटी समन खां का 3.937 और दूसरी बेटी सबा दुर्रेज अहमद का 3.937 प्रतिशत है। मुहम्मद अली खां उर्फ मुराद मियां का हिस्सा 8.101 और उनकी बहन निगहत बी का हिस्सा 4.051 प्रतिशत है। तलत फतमा हसन का 2.025 प्रतिशत, गीजला मारिया अली खान 5.165 प्रतिशत, नदीम अली खां 5.165 प्रतिशत, सिराजुल हसन 4.051 प्रतिशत, ब्रिजिश लका बेगम का 8.999 प्रतिशत, अख्तर लका बेगम 8.999 प्रतिशत, नाहिद लका बेगम 8.999 प्रतिशत, कमर लका बेगम का 8.999, मेहरुन्निशा बेगम (87) का हिस्सा 7.292 प्रतिशत है। केसर जमानी बेगम और तलत जमानी बेगम की मौत हो चुकी है। इन दोनों का हिस्सा बराबर-बराबर 4.167 प्रतिशत है।
यह भी पढ़ें :-अभिनेता सोनू सूद ने फिर दिखाया बड़ा दिल, एयर एंबुलेंस से मुरादाबाद के मरीज को हैदराबाद भिजवाया
फर्जीवाड़ा कर पत्नी को दिलाई पुलिस की नौकरी, अनबन होने पर कर दी शिकायत, आरोपित पुलिस कर्मी निलंबित
Family Love Story : हेड कांस्टेबल पिता ने प्यार के लिए किया था मतांतरण, अब बेटा दूसरे संप्रदाय की किशोरी को लेकर फरार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।