Move to Jagran APP

Rigging in Sugarcane Purchase : निजी स्वार्थ के लिए राणा शुगर मिल चोरी-छिपे खरीद रही गन्ना

Rigging in Sugarcane Purchase चीनी मिल द्वारा फर्जी गन्ना चालानों पर गन्ना खरीद का अवैध कारोबार करते हुए कृषकों के साथ शोषण किया जा रहा है। इसमें चीनी मिल राणा शुगर लिमिटेड करीमगंज के महाप्रबंधक भी शामिल हैं।

By Narendra KumarEdited By: Updated: Mon, 29 Nov 2021 09:41 AM (IST)
Hero Image
मिल के महाप्रबंधक और डोमघर के केंद्र प्रभारी के खिलाफ मुकदमा।
मुरादाबाद, संवाद सूत्र। Rigging in Sugarcane Purchase : कुंदरकी में राणा शुगर मिल निजी स्वार्थ के लिए चोरी-छिपे गन्ने की खरीद कर रही थी। जिला गन्ना अधिकारी की टीम ने अचानक छापामारी करके पूरा मामला पकड़ लिया। धोखाधड़ी करके अधिकृत चीनी मिल को आर्थिक नुकसान पहुंचाने वाली चीनी मिल के महाप्रबंधक व केंद्र प्रभारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।

सहकारी गन्ना विकास समिति, मुरादाबाद के सचिव सुरेश चंद्र ने जिला गन्ना अधिकारी के साथ राणा शुगर लिमिटेड करीमगंज के मुरादाबाद-चन्दौसी हाईवे किनारे गांव डोमघर द्वितीय के गन्ना क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया। यहां कई खामियां पकड़ में आ गईं। क्रय केंद्र पर गन्ने की गाड़ी तुली हुई खड़ी थी। इस संबंध में क्रय केंद्र पर उपस्थित केंद्र प्रभारी मुहम्मद इशहाक खान निवासी मसेबी रसूलपुर ने कृषक द्वारा तुलवाई गई पर्ची उपलब्ध कराए जाने के लिए कहा गया। लेकिन, लिपिक द्वारा तुली हुई पर्ची उपलब्ध नहीं कराई गई। मौके पर उपस्थित कृषक विप सिंह निवासी गांव सिकंदर पट्टी द्वारा अवगत कराया गया कि गन्ना चीनी मिल पर अधिकारी के बुलाने पर नकद बेचने के लिए क्रय केंद्र डोमघर पर पहुंचा हूं। यहां पर मुझे चीनी मिल द्वारा चालान प्राप्त होगा, उसी पर गन्ना चीनी मिल करीमगंज में जाएगा। वहां चीनी मिल से नकद धनराशि प्राप्त होगी। कृषक आशिफ, महफूज, रजा अली, सुब्हान अली निवासी अहमदनगर जैतवाड़ा ने बताया कि चीनी मिल द्वारा निजी स्वार्थ की पूर्ति के लिए अवैध गन्ना खरीद की जा रही है। चीनी मिल द्वारा फर्जी गन्ना चालानों पर गन्ना खरीद का अवैध कारोबार करते हुए कृषकों के साथ शोषण किया जा रहा है। इसमें चीनी मिल राणा शुगर लिमिटेड करीमगंज के महाप्रबंधक भी शामिल हैं। थानाध्यक्ष सतराज सिंह ने बताया कि धोखाधड़ी से अवैध रूप से गन्ना खरीदने के आरोप में डोमघर तौल केंद्र प्रभारी मुहम्मद.इशहाक व राणा शुगर मिल करीमगंज के महाप्रबंधक कृष्ण प्रताप के विरुद्ध सचिव गन्ना सहकारी समिति मुरादाबाद सुरेश चंद की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।