Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

मुरादाबाद में सीएम के आगमन पर बड़े वाहनों का रूट बदला; स्कूली बसों को छूट, देखें कहां से मिलेगी रोडवेज

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सोमवार को मुरादाबाद दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री मुरादाबाद में लगभग में उनका लगभग पौने पांच घंटे का कार्यक्रम जारी हुआ है। पहले डा. भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी में डिप्टी एसपी के दीक्षा समारोह में शामिल होंगे। इसके साथ ही आर्यभट्ट इंटरनेशनल स्कूल में वृहद रोजगार मेले में मुख्य अतिथि रहेंगे। भारी वाहनों का रूट बदला गया है।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Mon, 02 Sep 2024 08:17 AM (IST)
Hero Image
सीएम के आने से मुरादाबाद में भारी वाहनों का रूट बदला है। (सांकेतिक तस्वीर)

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुरादाबाद आगमन को लेकर आज यानी सोमवार को बड़े वाहनों का रूट डायवर्जन है। सुरक्षा के लिहाज से कड़ी चौकसी रहेगी। हवाई पट्टी से रामपुर दोराहा तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जिले की सभी सीमाओं पर वाहनों की चेकिंग होगी।

रोडवेज की बसों का संचालन भी डायवर्ट है।

  1. मुरादाबाद से बरेली-रामपुर को आने जाने वाली परिवहन निगम की बसों का संचालन सुबह 10.00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक रामपुर दोराहा, दलपतपुर जीरो प्वाइंट मार्ग पूरी तरह प्रतिबंधित है।
  2. बरेली रामपुर को आने जाने वाली परिवहन निगम की बसें जीरो प्वाइंट दलपतपुर से हाईवे मार्ग, संभल कट, बिलारी मार्ग के अंडर पास होते हुए पंडित नगला, हनुमान मूर्ति होते हुए संचालित होंगी।
  3. रोडवेज बस अड्डे से बिजनौर की ओर जाने वाली परिवहन निगम की बसों का संचालन रेलवे स्टेशन, पीलीकोठी, पीएसी, अगवानपुर मार्ग से सुबह 08.00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।
  4. बिजनौर को आने जाने वाली परिवहन निगम की बसें सेरुआ धर्मपुर चौराहे से टीएमयू, पाकबाड़ा, हाईवे से संभल कट, पंडित नगला, हनुमान मूर्ति होते जाएंगी।

यातायात पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि बड़े वाहनों के संचालन का रूट डायवर्जन किया गया है। इसके साथ ही सभी चौराहों पर यातायात कर्मी रहेंगे।

स्कूल वाहनों का नहीं है रूट डायवर्जन

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर कांठ रोड के स्कूलों के वाहन का कोई रूट डायवर्जन नहीं है। पूर्वाह्न 11:00 बजे से दोपहर 12 :00 बजे तक का एकेडमी का कार्यक्रम है। इस दौरान स्कूलों की छुट्टी नहीं होती है। छुट्टी होने से पहले मुख्यमंत्री का कार्यक्रम संपन्न हो जाएगा। इसलिए कांठ रोड के स्कूली वाहनों का कोई रूट डायवर्जन नहीं किया गया है।

ये भी पढ़ेंः Yogi In Moradabad: कई मायनों में खास है सीएम का दौरा, जनता को करोड़ों की सौगात, कुंदरकी सीट के लिए जीत का मंत्र!

सीएम इन विभागों की योजनाओं का करेंगे लोकार्पण

विभाग कार्य संख्या अनुमानित लागत नगर निगम छह 107.66 गृह विभाग तीन 24.97 एमडीए एक 5.25 व्यवसायिक शिक्षा एक 3.54 अल्पसंख्यक एवं वक्फ पांच 14.37 सिंचाई विभाग चार 7.04 जिला पंचायत चार 6.30 कृषि विभाग दो 2.42 लोक निर्माण विभाग एक 1.42 कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग एक 1.31

ये भी पढ़ेंः UP Weather News: पश्चिम के साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अच्छी बारिश के आसार, IMD का ताजा अपडेट

नोट: अनुमानित धनराशि करोड़ रुपये में और लगभग में है।

सीएम इन विभागों की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

विभाग कार्य संख्या लागत लोक निर्माण विभाग छह 104.79 नगर निगम तीन 48.63 क्षेत्र पंचायत 12 0.95 स्वास्थ्य विभाग एक 0.89 जिला पंचायत तीन 1.98 पर्यटन विभाग पांच 6.20 नगर पंचायत कुंदरकी दस 0.70 युवा कल्याण विभाग एक 7.72 गृह विभाग एक 7.32

नोट: कार्य की लागत करोड़ रुपये में व लगभग में है।  

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर