Moradabad News: प्लाट पर कब्जा करने को लेकर सपा कार्यकर्ता ने की फायरिंग, आरोपित को बताया सांसद का PRO
Moradabad Crime News In Hindi मुरादाबाद में एक विवादित प्लाट पर कब्जा करने को लेकर सपा कार्यकर्ता ने मारपीट के बाद फायरिंग कर दी। पीड़ित को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपित ने खुद को सांसद का पीआरओ बताया है। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित का कहना है कि उसकी पत्नी के नाम प्लाट है।
संसू, भोजपुर/मुरादाबाद। रसूलपुर नगला उर्फ ताजपुर में विवादित प्लाट पर कब्जे को लेकर सपा कार्यकर्ता ने मारपीट के बाद फायर झोंक दिया। मारपीट का वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने आरोपित सपा कार्यकर्ता के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सिविल लाइंस के रहने वाले फरहान सरताज की पत्नी के नाम से रसूलपुर नगला उर्फ ताजपुर में प्लाट है। उसके ऊपर न्यायालय में वाद चल रहा है। मंगलवार सुबह फराज को सूचना मिली की कुछ लोग प्लाट पर कब्जा कर रहे हैं। वह मौके पर पहुंचे तो ख्वाजा नगरी का रहने वाला अब्दुल गली और उजैब अन्य चार पांच साथियों के साथ प्लाट की नींव खुदवा रहा था।
काम रुकवाने के लिए कहा, तो मारपीट कर किया फायर
आरोप है कि जब काम रोकने के लिए कहा तो अब्दुल गनी ने पहले गाली गलौज की। इसके बाद सभी ने मिलकर मारपीट शुरू कर दी। फिर फायर झोंक दिया। इससे खलबली मच गई। पीड़ित को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पीड़ित सरताज।
खुद को बताता है सांसद का पीआरओ
पीड़ित फराज सरताज ने बताया कि अब्दुल गनी खुद को सांसद रुचि वीरा का पीआरओ बताता है। मेरी पत्नी के नाम पर प्लाट है। उसको लेकर मुकदमा चल रहा है। उस पर कब्जा किया जा रहा था। मैं रोकने के लिए पहुंचा था तो मेरे साथ मारपीट करने के साथ ही मुझ पर फायर कर दिया। जो मेरे कान के पास से निकला है। मुझे अपनी जान का खतरा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।ये भी पढ़ेंः MiG-29 crash: 2000 घंटे से अधिक लड़ाकू विमान उड़ा चुके हैं पायलट मनीष मिश्रा, टीम ने 900 मीटर में फैला मलबा उठाया ये भी पढ़ेंः Agra News: आगरा में असोम की युवती से सामूहिक दुष्कर्म, दिल्ली रेलवे स्टेशन से शादी का झांसा देकर लाया था युवकदोनों ही मेरे मतदाता हैं। पुलिस ने आरोपित के ऊपर हत्या के प्रयास का मुकदमा लिखा है। जबकि दोनों के बीच मारपीट हुई है। इस मामले को लेकर बुधवार को मुरादाबाद पहुंचकर डीआईजी से मुलाकात करेंगे। रुचि वीरा, सांसद
पेड़ काटने का वीडियो हुआ था वायरल।रसूलपुर नगला में मारपीट के बाद फायरिंग करने का मामला सामने आया था। पीड़ित अस्पताल में भर्ती है। सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। कुंवर आकाश सिंह, एसपी देहात