Sambhal coronavirus news update : 10 दिन में बिगड़े हालात, बढ़ते गए कोरोना के मरीज
Sambhal coronavirus news update लोग कोरोना से बचाव के लिए सावधानी नहीं बरत रहे हैं। सम्भल में कुल 454 केस में से 115 मामले महज दस दिन में मिले।
By Narendra KumarEdited By: Updated: Sat, 11 Jul 2020 03:15 PM (IST)
सम्भल (राघवेंद्र शुक्ल)। बंदी तो होनी ही था। शासन ने प्रदेश की स्थिति को देखकर निर्णय लिया तो सम्भल के हाल भी कुछ अलग नहीं हैं। यहां अब तक 454 केस कोरोना संक्रमण के मिल चुके हैं। इसमें से तकरीबन 25 फीसद यानी 115 केस महज दस दिन में मिल गए जबकि इसके आठ दिन पहले मिलने वाले कुल मरीज 48 रहे। इस अवधि में सही होने वालों की संख्या 60 रही। जितने मिले उससे ज्यादा सही हो गए। पिछले 10 दिन में 115 केस मिले तो सही होने वाले महज 70 रहे। इस हिसाब से मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा था। हालात का अनुमान इससे लगाया जा सकता है कि 18 दिनों में मरने वाले मरीजों में भी उछाल आया है यानी जहां चार मरीज 23 जून तक थे तो इसके बाद से अब तक 8 मरीजों की मौत स्वास्थ्य विभाग ने दर्ज की है। लॉकडाउन तो लोगों ने खुद ही बुलाया है। अभी भी सड़कों पर चलने वाले, बाजार में सामान खरीदने सहित अन्य जगहों पर शारीरिक दूरी नियम की जमकर धज्जियां उड़ाई गई।
शासन ने बिना मास्क पहने घूमने पर प्रतिबंध लगाया और जुर्माना भी बढ़ाया है लेकिन, अभी भी सड़क पर घूमने वाले महज 20 से 25 फीसद लोग ही मास्क पहनकर कर निकलते हैं। रायसत्ती, दीपा सराय, नखासा, ङ्क्षहदृुपुर खेड़ा के अलावा हयातनगर, सरायतरीन, कोट, हातिम सराय ऐसे इलाके हैं जहां अभी भी लोग मास्क पहनने से परहेज कर रहे हैं। ऐसे में मरीजों का बढऩा स्वाभाविक है। अब तो स्थिति यह है कि सम्भल के अलावा चन्दौसी भी कोरोना की चपेट में है।
महज आठ दिन में 65 केस
दिनांक 24 जून से 30 जून के बीच कुल 65 मरीज सामने आए। इसमें 24 जून को 12, 25 को 6, 26 को 16, 27 को शून्य, 28 को 13, 29 जून को शून्य मरीज कोरोना पॉजिटिव रहे। इसी तरह 24 जून को 16, 25 को 16, 26 को 3, 27 को 17, 28 को 5, 29 को 3 मरीज स्वस्थ हो गए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।