Move to Jagran APP

कोरोना योद्धाओं और सैनिकों के लिए स्कूलों ने भारत रक्षा पर्व के तहत दैनिक जागरण को सौंपी राखियां

दैनिक जागरण के अभियान भारत रक्षा पर्व का आगाज हो चुका है। पिछले 16 साल से इस अभियान के तहत देशभर की बहनें सीमा पर तैनात सैनिकों को राखियां भेजती आईं हैं। गत वर्ष सैनिकों के साथ ही कोरोना योद्धाओं को इस अभियान में भी शामिल किया गया है।

By Samanvay PandeyEdited By: Updated: Wed, 18 Aug 2021 05:20 PM (IST)
Hero Image
कोरोना योद्धाओं को डिजिटल रक्षा सूत्र प्रदान किए जाएंगे।
मुरादाबाद, जेएनएन। दैनिक जागरण के अभियान भारत रक्षा पर्व का आगाज हो चुका है। पिछले 16 साल से इस अभियान के तहत देशभर की बहनें सीमा पर तैनात सैनिकों को राखियां भेजती आईं हैं। गत वर्ष सैनिकों के साथ ही कोरोना योद्धाओं को इस अभियान में भी शामिल किया गया है। इस बार उन विज्ञानियों को भी शामिल किया जा रहा है, जो देशवासियों को महामारी के प्रकोप से बचाने की दशा में प्रयासरत है। इन कोरोना योद्धाओं को डिजिटल रक्षा सूत्र प्रदान किए जाएंगे। यह वैज्ञानिकों, चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों, सैन्यकर्मियों व पुलिसकर्मियों के सेवाभाव व समपर्ण के प्रति आभार जताने का एक माध्यम है। कोई संस्था या व्यक्ति इस अभियान से जुड़ सकता है। भारत के रक्षकों के नाम राखी भेजकर या पोस्टकार्ड पर चित्र/संदेश के माध्यम से वह अभियान से जुड़ सकते हैं। इसके अलावा वाट्सएप व फेसबुक के माध्यम से भी संदेश भेज सकते हैं।

देश के जवानों के लिए सौंपा रक्षा सूत्र : साहू रमेश कुमार कन्या इंटर कालेज की ओर से दैनिक जागरण कोरोना वारियर्स के लिए छात्राओं ने अपने हाथों से बनाई राखियां भेंट की। इसमें प्रबंधक सुशील कुमार, प्रधानाचार्य अर्चना साहू, शैलजा रस्तोगी, गौरांग साहू, मयूरी वाष्र्णेय, पूजा भटनागर, निमित जायसवाल आदि रहे। वहीं सुशीला आर्य कन्या जूनियर हाई स्कूल सब्जी मंडी की छात्राओं ने सैनिक भाईयों के लिए राखियां तैयार की। विद्यालय प्रबंधक संतोष रानी का विशेष सहयोग रहा। इसमें प्रधानाध्यापक सिम्पल विश्नोई, अध्यापिका अर्चना, मंजु शर्मा, अनिता सिंह का सहयोग रहा।

यहां भेजें राखी

भारत रक्षा पर्व से जुड़ने के लिए राखी भेजकर या पोस्टकार्ड पर चित्र-संदेश के जरिये देश के रक्षकों का धन्यवाद करें।अपने संदेश इस पते पर भेजें:-

दैनिक जागरण जागरण भवन कांठ रोड हरथला मुरादाबाद

वाट्सएप नंबर 9760683822, या दैनिक जागरण मुरादाबाद के फेसबुक पेज DainikJagranMoradabad पर भी संदेश भेज सकते हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।