'द केरल स्टोरी' फिल्म का टिकट दिखाओ, सोने-चांदी पर छूट पाओ; ज्वेलर्स कारोबारी ने लगाया दुकान पर बैनर
कारोबारी की यह पहल शहर में चर्चा का विषय बन गई और बैनर के फोटो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गए। कारोबारी ने बताया कि वह इस फिल्म से प्रभावित है। इसलिए अधिक से अधिक संख्या में इस फिल्म को देखें।
By Jagran NewsEdited By: Nitesh SrivastavaUpdated: Fri, 12 May 2023 01:05 PM (IST)
जागरण संवाददाता, अमरोहा : प्रदेश सरकार द्वारा 'द केरल स्टोरी' देखने के लिए किए गए आह्वान के बाद कारोबारी भी इस फिल्म के समर्थन में उतरे हैं। गजरौला में एक ज्वेलर्स कारोबारी ने बैनर लगाकर सोने-चांदी की खरीद पर छूट देने की बात कही है। उनकी ये पहल शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है। बता दें कि इन दिनों 'द केरल स्टोरी' फ़िल्म सुर्खियों में है।
क्योंकि प्रदेश सरकार भी इस फ़िल्म के न सिर्फ पूरे समर्थन में है बल्कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपने मंत्रियों के साथ फ़िल्म देखी है। इस क्रम में शहर के सराफ बाजार में स्थित कारोबारी रोबिन बंसल ने एक बैनर अपनी दुकान पर लगवाया है। जिसमें लिखा है कि 'द केरल स्टोरी फिल्म का टिकट दिखाएं और 1000 की खरीद पर 5% की छूट पाएं'।
उनकी यह पहल शहर में चर्चा का विषय बन गई और बैनर के फोटो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गए। कारोबारी ने बताया कि वह इस फिल्म से प्रभावित है। इसलिए अधिक से अधिक संख्या में इस फिल्म को देखें। फिल्म देखने के बाद टिकट दिखाकर हमारी दुकान से सूट का भी लाभ उठाएं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।