Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर सोलर पावर प्लांट चालू, ब‍िजली की होगी बचत

रेल प्रशासन की ओर से देश भर के सभी स्टेशनों की छतों व खाली स्थानों पर सोलर प्लांट लगाने का काम किया जा रहा है। प्लांट से उत्पन्न होने वाली बिजली से दिन के समय पंखे आदि चलाए जाएंगे।

By Narendra KumarEdited By: Updated: Thu, 21 Jan 2021 12:40 PM (IST)
Hero Image
गर्मी में करीब दस हजार यूनिट बिजली की बचत होगी।

मुरादाबाद। रेल प्रशासन की ओर से ग्रीन ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए रेलवे स्टेशन पर सोलर प्लांट चालू कर दिया गया। दिन में सोलर प्लांट की बिजली से उपकरण चलाए जाएंगे।

रेल प्रशासन की ओर से देश भर के सभी स्टेशनों की छतों व खाली स्थानों पर सोलर प्लांट लगाने का काम किया जा रहा है। प्लांट से उत्पन्न होने वाली बिजली से दिन के समय बिजली से संचालित होने वाले उपकरण, गर्मी में पंखे, वाटर कूलर आदि चलेंगे। रात में पावर कारपोरेशन के बिजली का प्रयोग किया जाएगा। प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि मुरादाबाद स्टेशन पर 235 किलोवाट क्षमता वाला सोलर प्लांट बुधवार से शुरू किया गया है। इससे हर साल गर्मी में करीब दस हजार यूनिट बिजली की बचत होगी।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर