भाजपा का झंडा लहराने पर सपा समर्थकों ने युवक को पीटा, मुकदमा दर्ज होने के बाद सपाइयों में मची खलबली
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में प्रचार प्रसार पूरे जोर पर है। इस दौरान सपा समर्थकों ने भाजपा का झंडा उठाने वाले एक कार्यकर्ता की पिटाई कर दी। मामले में पुलिस ने चार सपा समर्थकों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
संवाद सूत्र, मुरादाबाद। कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में सभी पार्टियों के उम्मीदवार अपने-अपने पक्ष में जनसंपर्क कर रहे हैं। अपनी-अपनी पार्टियों की उपलब्धियां भी गिनाई जा रही हैं। इसके बाद भी नेता अपने पक्ष में मारपीट करने से बाज नहीं आ रहे हैं। सपा समर्थकाें ने भाजपा का झंडा उठाने वाले कार्यकर्ता पर दबाव बनाते हुए उसकी पिटाई कर डाली। पुलिस ने चार सपा समर्थकों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है।
यह है पूरा मामला
कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में प्रचार प्रसार पूरे जोर पर है। उपचुनाव में पार्टी समर्थकों के बीच भी कहासुनी-मारपीट हो रही हैं। तख्तपुर हाशा के गंभीर सिंह का आरोप है कि वह सोमवार की रात मोहनपुर में बने आंबेडकर पार्क में प्रतिमा के नीचे खड़े थे। इस दौरान समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी का प्रचार करने वाले इब्ले हसन, इमरान, फिरोज और नदीम भी वहीं आ गए।
आरोप है कि गंभीर सिंह को देख चारों आरोपी गाली-गलौज करने लगे और गांव में भाजपा का झंडा लगाने पर युवक को पीटने लगे। आरोपियों ने जातिगत भेदभाव कर अशोभनीय टिप्पणी भी की। इसके साथ ही जान से मारने की धमकी देते रहे। किसी तरह पीड़ित इन चारों के पास से बचकर निकला। सपाइयों के डर की वजह से वह थाने भी नहीं जा सका।
पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। इसके साथ ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सहरावत ने बताया कि पीड़ित गम्भीर सिंह की शिकायत पत्र पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। चारों आरोपियों की तलाश की जा रही है। साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
चुनाव निष्पक्ष कराने की जिम्मेदारी हम सभी पर है। किसी भी मतदाता पर किसी भी विशेष पार्टी को मत देने के लिए दबाव नहीं बनाने दिया जाएगा। मतदाता अपनी मर्जी से किसी को भी वोट करे। मारपीट करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। सभी लोग शांति व्यवस्था बनाएं रखें।
-सतपाल अंतिल, एसएसपी
चुनाव को लेकर पुलिस ने बढ़ाई निगरानी
कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव पर प्रदेश भर के नेताओं की नजरे हैं। हर दिन का अपडेट लिया जा रहा है। चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण कराने के लिए पुलिस हर एक गांव में फ्लैग मार्च कर रही है।इसके साथ ही बदमाशों को भी सतर्क कर दिया है। जिससे वह चुनाव में कोई बाधा उत्पन्न नहीं कर सकें। इसको लेकर सभी पार्टियों के नेताओं को भी बता दिया है कि किसी भी मतदाता पर अपने पक्ष में कोई दबाव नहीं डालेगा। मतदाता अपने मत का प्रयोग अपने मन से करेगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।