Sawan Ka Somwar: हाईवे पर DM-SSP ने कांवड़ियों पर की पुष्प वर्षा; मुरादाबाद के शिवालियों में शिवभक्तों की भीड़
SSP showered flowers On Kanwariyas In Moradabad चौथे सोमवार पर शिवालियों में जलाभिषेक करने के लिए शिवभक्तों की भीड़ उमड़ी है। कांवड़ चढ़ाने का दौर देर रात से शुरू हो गया। प्रमुख शिव मंदिरों पर पुलिस का कड़ा पहरा है। वहीं देर रात हाईवे पर डीएम अनुज सिंह एसएसपी सतपाल अंतिल ने कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की और उन्हें फल बांटे।
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। सावन माह के चौथे सोमवार को शिवालियों में जलाभिषेक करने के लिए शिव भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। पुलिस प्रशासन ने इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। सभी प्रमुख मंदिरों पर फोर्स लगाई गई है।
उधर, रविवार को रात करीब एक बजे जिलाधिकारी अनुज सिंह और एसएसपी सतपाल अंतिल सड़कों पर उमड़े कांवड़ियों के सैलाब के बीच पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने शिवभक्तों पर ने पुष्प वर्षा की। इस दौरान एसएसपी ने शिवभक्तों को फल और भंडारे का प्रसाद भी वितरित किया।
शनिवार को रात एसएसपी सतपाल अंतिल कांवड़ियों की सुरक्षा के मध्य नजर हाईवे पर अपनी टीम के साथ डटे रहे। उन्होंने चौधरी चरण सिंह चौक से लेकर अमरोहा बॉर्डर तक सारे शिवरों को चेक किया। हर घंटे में हाईवे पर कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी लेते रहे हैं।
कांवड़ियों को फल बांटते एसएसपी।
एसएसपी ने वायरलेस के माध्यम से पुलिसकर्मियों को समझाया कि किसी के साथ सख्ती नहीं करनी है। कांवड़ियों के जत्थाें को प्रेम के साथ आगे बढ़ाना है उनकी समस्याओं को समझ कर उनका तुरंत निदान करने की भी निर्देश दिए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।