राज्य स्तरीय सब जूनियर बालिका कुश्ती प्रतियोगिता में मेजबान मुरादाबाद मंडल के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। सोनकपुर स्टेडियम में चल रही तीन दिवसीय प्रतियोगिता में रविवार को फाइनल मुकाबले खेले गए। मेजबान टीम की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच पदक अपने नाम किए। इसमें वैष्णवी पलक आयुषी और तराना ने स्वर्ण पदक हासिल किया। वहीं अंजलि ने कांस्य पदक अपने नाम किया।
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। राज्य स्तरीय सब जूनियर बालिका कुश्ती प्रतियोगिता में मेजबान मुरादाबाद मंडल के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। सोनकपुर स्टेडियम में चल रही तीन दिवसीय प्रतियोगिता में रविवार को फाइनल मुकाबले खेले गए। मेजबान टीम की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच पदक अपने नाम किए। इसमें वैष्णवी, पलक, आयुषी और तराना ने स्वर्ण पदक हासिल किया। वहीं, अंजलि ने कांस्य पदक अपने नाम किया।
40 किलोग्राम में परिणाम
प्रथम - वैष्णवी पटेल, वाराणसी द्वितीय - रितिका रानी, आगरा
तृतीय - रूबी, मीरजापुर और मन शर्मा, स्पोर्ट्स कॉलेज
43 किलोग्राम के परिणाम
प्रथम - वैष्णवी, मुरादाबाद द्वितीय - स्वाति, कानपुर तृतीय - शिवानी, स्पोर्ट्स कॉलेज, गोरखपुर और खुशबू
46 किलोग्राम के परिणाम
प्रथम - नेहा पाल, वाराणसी
द्वितीय - रोशनी, कानपुर तृतीय - आकांक्षा और आरजू
49 किलोग्राम के परिणाम
प्रथम - कविता, स्पोर्ट्स कॉलेज, गोरखपुर द्वितीय - सुप्रिया, देवीपाटन तृतीय - रेशमा, वाराणसी और सौम्या- गोरखपुर
53 किलोग्राम के परिणाम
प्रथम - डोली, मेरठ द्वितीय - आंचल, अयोध्या तृतीय - रंजना यादव, वाराणसी
57 किलोग्राम के परिणाम
प्रथम - भानु यादव, अयोध्या द्वितीय - रिया, वाराणसी तृतीय - रोली, देवीपाटन और भूमि राजपूत, मीरजापुर
61 किलोग्राम के परिणाम
प्रथम - पलक मलिक, मुरादाबाद द्वितीय - खुशी यादव, मीरजापुर तृतीय - अंशिका, स्पोर्ट्स कॉलेज, गोरखपुर और जोया, कानपुर
65 किलोग्राम के परिणाम
प्रथम - अनामिका, स्पोर्ट्स कॉलेज, गोरखपुर
द्वितीय - रेणू, मेरठ तृतीय - ख्वाहिश, मीरजापुर और अंजलि, मुरादाबाद
69 किलोग्राम के परिणाम
प्रथम - आयुषी, मुरादाबाद द्वितीय - सोना, अयोध्या तृतीय - अनिता, कानपुर और वंशिका, मेरठ
73 किलोग्राम के परिणाम
प्रथम - तराना, मुरादाबाद द्वितीय - खुशबू, मेरठ तृतीय - लक्ष्मी गुप्ता, वाराणसी
इसे भी पढ़ें-
सब जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता में बेटियों ने दिखाया दम, कानपुर-वाराणसी के खिलाड़ियों का जलवा; 24 नवंबर को होगा फाइनल मैच
शनिवार को मैच का दूसरा दिन था
बता दें कि शनिवार को राज्य स्तरीय सब जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता में बेटियों ने अपना दमखम दिखाया था। अपनी टीमों की हौंसला अफजाही के लिए समर्थक जुटे रहे। जैसे ही जीत की घोषणा निर्णायक करते समर्थकों ने ट्रैक पर आकर विजेता खिलाड़ियों को गले लगाया तो किसी ने हवा में उछाल दिया। शनिवार को मैच का दूसरा दिन था। दूसरे दिन का शुभारंभ उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ सुरेश चंद्र एवं विशिष्ट अतिथि आयकर के डिप्टी कमिश्नर अखिलेश यादव, क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी नरेश चंद्र यादव उप्र ओलिंपिक संघ के संयुक्त सचिव अजय पाठक ने किया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।