Move to Jagran APP

Summer Train : यात्रियों के लिए आ गई बड़ी खुशखबरी, गर्मी को देखते हुए रेलवे ने इस रूट पर चला दी समर स्पेश ट्रेनें

Indian Railway बता दें कि यह ट्रेन कमतौल सीतामढ़ी बैरगनिया रक्सौल नरकटियागंज बगहा गोरखपुर बस्ती गोंडा सीतापुर से मुरादाबाद जंक्शन दोपहर 100 पहुंचेगी। यहां से दोपहर 110 मिनट पर रवाना होगी। वहीं गाड़ी संख्या 05582 सरहिंद से डिब्रूगढ़ 29 जून शनिवार को सुबह 630 बजे संचालन होगा। इसी रूट से होते हुए यह ट्रेन मुरादाबाद रात 1040 मिनट पर पहुंचेगी।

By Mehandi Hasan Edited By: Mohammed Ammar Published: Fri, 28 Jun 2024 11:06 PM (IST)Updated: Fri, 28 Jun 2024 11:06 PM (IST)
डिब्रूगढ़ से सरहिंद और सरहिंद से डिब्रूगढ़ के लिए चलाई समर स्पेशल ट्रेन

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। यात्रियों की सहूलियत के लिए रेलवे ने दो समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। यह दोनों ट्रेनें एक-एक फेरा ही लगाएंगी। इसमें सामान्य, स्लीपर, वातानुकूलित द्वितीय और तृतीय श्रेणी के कोच की सुविधा है। गाड़ी संख्या 05581 डिब्रूगढ़ से सरहिंद के लिए 28 जून की सुबह 5:30 बजे रवाना हो गई।

यह ट्रेन कमतौल, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर से मुरादाबाद जंक्शन दोपहर 1:00 पहुंचेगी। यहां से दोपहर 1:10 मिनट पर रवाना होगी। वहीं गाड़ी संख्या 05582 सरहिंद से डिब्रूगढ़ 29 जून शनिवार को सुबह 6:30 बजे संचालन होगा। इसी रूट से होते हुए यह ट्रेन मुरादाबाद रात 10:40 मिनट पर पहुंचेगी। 10:50 पर मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से प्रस्थान का समय दिया गया है।

गाड़ी संख्या 05563 पूर्णियां कोर्ट से सरहिंद के लिए 28 जून को रात 8:00 बजे संचालित हुई। यहां से बानमंखी, मुरलीगंज, सरहसा, सिमरी, बख्तियापुर मानसी, खगड़िया, हसनपुर रोड, समस्तीपुर जंक्शन, डिब्रूगढ़, कमतौल, जनकपुर, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटिया गंज, बगहा, गोरखपुर, सीतापुर होते हुए मुरादाबाद जंक्शन रात 9:10 बजे पहुंचेगी। 9:10 बजे मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से प्रस्थान करेगी।

यहां से यमुनानगरी, जगाधरी, अंबाला कैंट, राजपुर होते हुए सरहिंद पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 05564 सरहिंद-पूर्णिया इसी रूट से एक जुलाई को रात 3:30 बजे रवाना होगी। मुरादाबाद दोपहर 12:00 बजे पहुंचेगी। दोपहर 12:10 बजे यहां से प्रस्थान का समय निर्धारित किया गया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि समर स्पेशल ट्रेनों का समय निर्धारित किया गया है। इन ट्रेनों का एक-एक ही फेरा लगेगा।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.