Swami Ramdev बोले, जिन्ना दारू पीता था, इसलिए जल्दी मर गया, व्यसन मुक्त से होगा नव राष्ट्र निर्माण
Baba Ramdev Vist Moradabad योगगुरु स्वामी रामदेव ने नशे पर वार करते हुए कहा कि पाकिस्तान का संस्थापक मुहम्मद अली जिन्ना शराब पीता था इसलिए जल्दी मर गया। पूरा बालीवुड नशे की चपेट में है। बड़े-बड़े फिल्म स्टार इसकी गिरफ्त में हैं।
By Jagran NewsEdited By: Vivek BajpaiUpdated: Sun, 16 Oct 2022 09:23 AM (IST)
मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। Baba Ramdev Vist Moradabad : योगगुरु स्वामी रामदेव ने नशे पर वार करते हुए कहा कि पाकिस्तान का संस्थापक मुहम्मद अली जिन्ना शराब पीता था, इसलिए जल्दी मर गया। पूरा बालीवुड नशे की चपेट में है। बड़े-बड़े फिल्म स्टार इसकी गिरफ्त में हैं।
सलमान खान ड्रग्स लेता है, आमिर का पता नहीं
शाह रुख खान का बेटा ड्रग्स के साथ पकड़ा गया। उसे जेल भी जाना पड़ा। सलमान खान ड्रग्स लेता है लेकिन, आमिर खान का पता नहीं। स्वामी रामदेव महात्मा नारायण स्वामी के 75वें निर्वाण दिवस पर आयोजित प्रांतीय आर्यवीर महासम्मेलन के दूसरे दिन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
बॉलीवुड अभिनेत्रियों का तो भगवान ही मालिक
रामदेव के संबोधन के कुछ देर बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कार्यक्रम भी पहुंचे। इससे पहले देश में बढ़ रही नशाखोरी पर चिंता जताते हुए रामदेव ने पहला हमला बालीवुड पर किया। कहा, अभिनेत्रियों का तो भगवान ही मालिक है। योग गुरु ने साधु-संतों द्वारा तंबाकू, चिलम पीने पर भी कटाक्ष किया।चिलम पीने वाले साधु-संतों पर किया कटाक्ष
कहा-महाकुंभ की पावन धरती पर चिलम पीने वाले साधु-संत अपने आचरण के विरुद्ध जाकर नशा कर रहे थे। मेरे टोकने पर उन्होंने (साधु-संतों) अपनी चिलम त्याग दी। रामदेव ने राजनीति में जातिवाद पर भी प्रहार किया। कहा, जातिवाद के नाम पर राजनीति समाज को तोड़ रही है। देश को बांट रही है।
चुनाव में मतदाताओं का होता है बंटवारा
जब-जब चुनाव होता है, जातिवाद के नाम पर मतदाताओं का बंटवारा होता है। जातिवाद का बंटवारा रोकने से ही समाज को टूटने से बचाया जा सकता है, यह काम भी आर्यवीर कर सकते हैं।नशामुक्ति से ही होगा नए राष्ट्र का निर्माण
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को योग, वेद, धर्म, पवित्रता व ऋषियों के मार्ग पर चलने वाला बताया। कहा, ऐसे ही प्रयासों से दुनिया योग के मार्ग पर चलने लगेगी। कहा कि ढोंग, पाखंड, जातिवाद और व्यसन की मुक्ति से नए राष्ट्र का निर्माण होगा। बीड़ी, सिगरेट, शराब से दूर रखना ही राष्ट्र निर्माण का आधार है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।