मुरादाबाद में 17 अप्रैल तक नहीं खुलेंगे शिक्षण संस्था, बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण डीएम ने दिए निर्देश
कोरोना की दूसरी लहर तेजी से बढ़ने पर जिले भर की सभी शिक्षण संस्थाएं 10 से 17 अप्रैल तक बंद करने के निर्देश डीएम राकेश कुमार सिंह ने दिए हैं। जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण यह फैसला लिया गया है।
By Narendra KumarEdited By: Updated: Sat, 10 Apr 2021 02:51 PM (IST)
मुरादाबाद, जेएनएन। कोरोना की दूसरी लहर तेजी से बढ़ने पर जिले भर की सभी शिक्षण संस्थाएं 10 से 17 अप्रैल तक बंद करने के निर्देश डीएम राकेश कुमार सिंह ने दिए हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद उप्र, बेसिक स्कूल, सीबीएसई, आइसीएसई, उच्च शिक्षण संस्थान, महाविद्यालय, तकनीकी संस्थान, कोचिंग सेंटर समेत सभी शिक्षण संस्थान 10 से 17 अप्रैल तक बंद रहेंगे। लेकिन, जिन स्कूल-कालेजों में प्रयोगात्मक परीक्षाएं संचालित हो रहीं हैं, वहां कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत प्रयोगात्मक परीक्षा कराई जाएंगी।
अभी तक नवीं से 12वीं तक की कक्षाएं संचालित हो रहीं थीं लेकिन, अब इनकी कक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं। इसके अलावा डीएम ने निर्देश दिए हैं कि 45 से अधिक आयु वर्ग वाले प्रबंध तंत्र, शिक्षक, प्रधानाचार्य अनिवार्य रूप से कोरोना की वैक्सीन लगवाएं। पिछले शिक्षण सत्र में मार्च से शिक्षण संस्थाएं बंद हो गई थीं। छह माह बंद रहने के बाद अक्टूबर में नवीं से 12वीं तक की कक्षाएं संचालित करने को शिक्षण संस्थाएं खुली थीं लेकिन, अब कोरोना की दूसरी लहर ने स्कूलों पर फिर ताले लटका दिए हैं। डीआइओएस प्रदीप द्विवेदी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी स्तर की शिक्षण संस्थाएं कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए 10 से 17 अप्रैल तक बंद रहेंगी।
यह भी पढ़ें :-
पुलिस कर्मी भी साइबर ठगों के निशाने पर, अमरोहा में रिटायर पुलिस कर्मी के खाते से 15 लाख रुपये निकाले
मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर तमंचे के साथ घूम रहा था युवक, पकड़े जाने पर बोला-मैं शौक के लिए हथियार रखता हूं
उपभोक्ताओं के लिए बीएसएनएल का एक और बड़ा प्लान, 449 रुपये में लीजिए 3300 जीबी डाटा, फ्री कॉल भी कर सकेंगे
Moradabad Coronavirus News : जिले में डीएम समेत 113 कोरोना संक्रमित, संक्रमण से एक महिला की मौतNight curfew in Moradabad : जिले में नाइट कर्फ्यू लागू, अनावश्क बाहर घूमने वालों पर होगी कार्रवाई, ये सेवाएं रहेंगी जारी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।