मुरादाबाद में बसपा जिलाध्यक्ष की कार का संतुलन बिगड़ा, निर्माणाधीन नाले में पलटी कार
हरिद्वार हाईवे पर बुधवार देर रात बसपा जिलाध्यक्ष की कार नाले में पलट गई। राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई गंभीर रूप से हताहत नहीं हुआ। तीन महिलाओं समेत सभी पांच यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
By Narendra KumarEdited By: Updated: Thu, 04 Mar 2021 08:15 AM (IST)
मुरादाबाद, जेएनएन। हरिद्वार हाईवे पर बुधवार देर रात बसपा जिलाध्यक्ष की कार नाले में पलट गई। राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई गंभीर रूप से हताहत नहीं हुआ। वाहन में सवार तीन महिलाओं समेत सभी पांच यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
सिविल लाइंस थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार के मुताबिक थाना क्षेत्र में गोरपुर इस्लामनगर के रहने वाले कुछ लोग बसपा जिलाध्यक्ष मोनू के स्कार्पियो में सवार होकर जिला अस्पताल पहुंचे थे। मरीज देखने के बाद तीन महिलाओं समेत सभी पांचों यात्री वाहन से वापस गांव लौट रहे थे। चार पहिया वाहन हरिद्वार हाईवे पर विलेज रेस्टोरेंट के सामने श्रीसाईं फिलिंग स्टेशन के समीप पहुंचा था। तभी चालक ने अचानक संतुलन खो दिया। चार पहिया वाहन निर्माणाधीन नाले में जाकर पलट गई। चीख पुकार सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने कार सवारों को बाहर निकाला। उन्हें मामूली चोटें आईं थीं। पुलिस ने मौके से वाहन को कब्जे में ले लिया है।
यह भी पढ़ें :-
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।