Mahasampark Abhiyan: सत्येंद्र सिसोदिया ने गिनाई केंद्र सरकार की उपलब्धियां, पीएम मोदी की तारीफ में कही ये बात
Mahasampark Abhiyan सत्येंद्र सिसोदिया ने केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जहां देश तेजी से विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। विश्व में हमारा सम्मान बढ़ा है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने अपने नौ वर्ष पूरे कर लिए है।
By Jagran NewsEdited By: Swati SinghUpdated: Sat, 10 Jun 2023 09:09 AM (IST)
मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में चल रहे महासंपर्क अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी ने मुरादाबाद लोकसभा का प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का दिल्ली रोड स्थित एक होटल में आयोजन किया। मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता भाजपा पश्चिम क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस दौरान सत्येंद्र सिसोदिया ने केंद्र सरकार की तारीफ की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जहां देश तेजी से विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। विश्व में हमारा सम्मान बढ़ा है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने अपने नौ वर्ष पूरे कर लिए है। केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार निष्पक्ष रूप से जनहित की योजनाएं बनाकर सर्व समाज में पात्र व्यक्तियों तक पहुंचा रहीं हैं।
जनता के बीच जाएं कार्यकर्ता
सत्येंद्र सिसोदिया ने कार्यकर्ताओं और नेताओं को जनता के बीच जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जनता के बीच जाकर मोदी सरकारी की योजनाओं का प्रचार प्रसार करें। जनता को सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं से अवगत कराया हमारा दायित्व है।2024 में तीसरी बार बीजेपी को जिताने के लिए जुट जाएं
सत्येंद्र सिसोदिया ने कहा कि अगले वर्ष 2024 में तीसरी बार भाजपा की सरकार पूर्ण बहुमत बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता अभी से जुट जाएं। उन्होंने आगे कहा कि सरकार का विजन और नीति बहुत ही स्पष्ट है। केंद्र सरकार ने कोविड-19 वैक्सीन अपने सभी देशवासियों के अलावा दूसरे देशों को भी उपलब्ध कराई।