Move to Jagran APP

मुंह पर अंगोछा बांधे चिकित्सा अधीक्षक के कार्यालय में पहुंचा व्‍यक्ति, कहा-डॉक्टर साहब, मैं कोरोना संक्रम‍ित हूं

अमरोहा के गजरौला सीएचसी में उस वक्त खलबली सा माहौल बन गया। जब एक व्यक्ति चिकित्सा अधीक्षक के पास पहुंचा और उसने खुद को कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी। इसके बाद तत्काल संबंधित व्यक्ति को कमरे से बाहर निकाल कर उसके घर भिजवाया गया।

By Narendra KumarEdited By: Updated: Wed, 07 Apr 2021 10:38 AM (IST)
Hero Image
रैपिड रिस्पांस टीम को अवगत कराते हुए उसको होम क्वारंटाइन करवा दिया गया।
मुरादाबाद, जेएनएन। अमरोहा के गजरौला सीएचसी में उस वक्त खलबली सा माहौल बन गया। जब एक व्यक्ति चिकित्सा अधीक्षक के पास पहुंचा और उसने खुद को कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी। इसके बाद तत्काल संबंधित व्यक्ति को कमरे से बाहर निकाल कर उसके घर भिजवाया गया और रैपिड रिस्पांस टीम को अवगत कराते हुए उसको होम क्वारंटाइन करवा दिया गया।

दरअसल चिकित्सा अधीक्षक डॉ. योगेंद्र सिंह कमरा नंबर-2 में बैठकर मरीजों को देख रहे थे। इसी बीच मुंह पर अंगोछा बांधकर एक व्यक्ति पहुंचा। उसने कहा कि डॉक्टर साहब, मैंने तीन दिन पहले कोरोना की जांच करवाई थी। अभी अमरोहा कंट्रोल से फोन आया है कि मैं पॉजिटिव हूं। इतना सुनते ही चिकित्सा अधीक्षक सकते में आ गए। उन्होंने संबंधित व्यक्ति को दूर खड़ा किया और नाम-पता पूछकर घर भेज दिया। बाद में इसकी जानकारी निगरानी टीम को दी गई। बाद में जिस कुर्सी पर पॉजिटिव व्यक्ति बैठा था उसे हटवाकर सैनिटाइजर का छिड़काव भी कराया गया। पॉजिटिव व्यक्ति मुहल्‍ला विजय नगर का रहने वाला है। चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि उसे होम क्वारंटाइन करवा दिया गया है।

अमरोहा में भी लगातार बढ़ रहे संक्रम‍ित

मंगलवार को मिली जांच रिपोर्ट में सरकारी अस्पताल के चिकित्सक सहित 12 लोग संक्रमित मिले हैं। जिन्हें कोविड प्रोटोकॉल के तहत होम आइसोलेट व क्वारंटाइन किया गया है। बता दें कि इन दिनों कोरोना की दूसरी लहर चल रही है। मंडी धनौरा क्षेत्र में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले मिल रहे हैं। अब तक करीब दो दर्जन लोग क्षेत्र में संक्रमित मिल चुके हैं। मंगलवार को मिली जांच रिपोर्ट में सरकारी अस्पताल के एक चिकित्सक दोबारा संक्रमित पाए गए हैं।

यह भी पढ़ें :-

मुरादाबाद में करोड़ों का जीएसटी घोटाला, दिल्ली की टीम ने निर्यातक की फैक्ट्री और घर पर की छापेमारी

Moradabad Coronavirus News : मुरादबाद में सज्जादानशीन की पत्नी, इंजीनियर समेत 49 लोग कोरोना संक्रम‍ित

Moradabad Today Horoscope : बच्चों का म‍िलेगा पूरा सहयोग, जीवनसाथी के प्रति बढ़ेगा लगाव, जान‍िए क्‍या कहते हैं आपके स‍ितारे

दूर होगी बीएसएनएल उपभोक्‍ताओं की परेशानी, हाई स्पीड ब्राडबैंड के साथ फाइव-जी की गति से दौड़ेगा मोबाइल और लैपटाॅप

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।