दूर होगी बीएसएनएल उपभोक्ताओं की परेशानी, हाई स्पीड ब्राडबैंड के साथ फाइव-जी की गति से दौड़ेगा मोबाइल और लैपटाॅप
कोरोना संक्रमण के बाद अधिकांश इंजीनियरों को अभी घर में रह कर ही काम करना पड़ता है। इससे तेज गति के इंटरनेट की आवश्यकता होती है। इसके लिए वे फाइबर टू होम का कनेक्शन लेते हैं। इसकी गति सौ एमबीपीएस होती है।
By Narendra KumarEdited By: Updated: Wed, 07 Apr 2021 05:59 AM (IST)
मुरादाबाद, जेएनएन। हाई स्पीड इंटरनेट के साथ वाई-फाई द्वारा फाइव जी की गति से मोबाइल और लैपटाप चलेगा। इससे बड़ी से बड़ी फाइल को इंटरनेट से आसानी से भेजा जा सकता है। बीएसएनएल फाइबर टू होम कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं को आधुनिक राउटर उपलब्ध कराने जा रहा है।
कोरोना संक्रमण के बाद अधिकांश इंजीनियरों को अभी घर में रह कर ही काम करना पड़ता है। इससे तेज गति के इंटरनेट की आवश्यकता होती है। इसके लिए वे फाइबर टू होम का कनेक्शन लेते हैं। इसकी गति सौ एमबीपीएस होती है। घर बैठ इंजीनियर बड़ी से बड़ी फाइल इंटरनेट के द्वारा भेज देते हैं। फाइबर टू होम के कनेक्शन को केबिल द्वारा डेस्कटॉप या लैपटाप से जोड़ना होता है, तब यह गति मिलती है। आधुनिक सुविधा वाले लैपटाप में केबिल से जोड़ने की कोई सुविधा नहीं होती है। यह वाई-फाई द्वारा इंटरनेट सिस्टम से जुड़ता है। इसके अलावा कई इंजीनियर छोटी मोटी फाइल भेजने के लिए घर के परिसर में चलते-फिरते काम करना पंसद करते हैं। वाई-फाई में इंटरनेट की गति घटकर 10 एमबीपीएस रह जाती है। इस फाइल को भेजना कठिन हो जाता है। इस तरह की शिकायत बढ़ती जा रही है। बीएसएनएल ने अपने उपभोक्ताओं को रोकने के लिए पुराने राउटर के स्थान पर आधुनिक राउटर उपलब्ध कराने जा रहा है। इसमें चार एंटीना होगा। इसके उसके बाद वाई-फाई की गति बढ़कर 80 से अधिक एमबीपीएस हो जाएगी। इसके बाद सौ मीटर के क्षेत्र में उपभोक्ता वाई-फाई के द्वारा फाइव जी की गति से चलने वाले इंटरनेट का प्रयोग कर पाएंगे। इसके लिए उपभोक्ताओं को 45 सौ रुपये राउटर की कीमत देनी होगी।
यह भी पढ़ें :-
पानी से भरे टब में गिरने से दो साल के बच्चे की मौत, जानें टब के पास कैसे पहुंचा बच्चा और उसमें कैसे गिरा
UP Panchayat Chunav 2021 : घरों के अंदर ही सिमटी पंचायत चुनाव की दावेदार, जानिये बाहर कौन कर रहा इनका प्रचार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।