धारदार हथियार से पिता की हत्या, वारदात के बाद भाग रहे बेटे की भी वाहन से कुचलकर मौत
Accused son dies after fathers murder मुरादाबाद मंडल के रामपुर में बड़ी घटना हो गई है। एक बेटे ने धारदार हथियार से वारकर पिता की हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू ही की थी कि आरोपित बेटे की भी हादसे में मरने की खबर आ गई।
By Narendra KumarEdited By: Updated: Mon, 06 Dec 2021 09:59 AM (IST)
मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। Accused son dies after father's murder : रामपुर के शाहबाद में बेटे ने सिर में धारदार हथियार से वारकर होमगार्ड पिता की हत्या कर दी। घटना के बाद भाग रहे बेटे की भी वाहन से कुचल कर मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपित बेटे की मौत से घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हत्या किन कारणों से हुई अभी तक की जांच में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।
गांव भगवंतपुर का मझरा निवासी बुद्धसेन (55) होमगार्ड थे। वह तहसीलदार के यहां तैनात थे। सोमवार की सुबह चार बजे बुद्धसेन अपने कमरे में सो रहे थे। आरोप है कि इस दौरान छोटा पुत्र नेकपाल (25) वहां पहुंचा और पिता के सिर पर किसी धारदार हथियार से वार कर दिया। चीख सुनकर स्वजन मौके पर पहुंचे और तत्काल बुद्धसेन को सीएचसी लेे गए, वहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर कोतवाल संजय तोमर मौके पर पहुंच गए। पुलिस अपनी कार्रवाई कर ही रही थी कि नेकपाल की किसी वाहन की टक्कर से मौत होने की खबर आ गई। उसकी मौत घर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर शाहबाद सिरोली मार्ग पर गांव महूनागर मोड़ पर हुई। उसका शव क्षत-विक्षत हालत में मिला। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक डाक्टर संसार सिंह ने भी घटना स्थल का जायजा लिया। कोतवाल ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव के लोग हैरान : बेटे की ओर से इस तरह वारदात को अंजाम देने से गांव के लोग भी हैरान हैं, वहीं परिवार में भी मातम पसर गया है। पुलिस परिवार के लोगों के अलावा आसपास के लोगों से भी जानकारी जुटा रही है। जल्द ही मामले की पूरी सच्चाई सामने आने का अनुमान है।
यह भी पढ़ें :-दिल से है प्यार तो जंक फूड को करें इन्कार, 20 साल की उम्र में हो रही हृदय की बाइपास सर्जरी, पढ़ें चिकित्सक की सलाह
डांसर सपना चौधरी के अश्लील डांस से बेकाबू हो गई थी भीड़, दर्ज मुकदमे में गवाह ने दर्ज कराए बयानहौसलों से हार गई मुसीबत, वसीम पैर से तो फैजान मुंह से लिखते हैं, जज्बा देख आप भी रह जाएंगे हैरान
मुरादाबाद में सुबह के समय छाया रहेगा कोहरा, तापमान में आएगी गिरावट, बढ़ती जाएगी ठंड
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।