Move to Jagran APP

मुरादाबाद के इस राजकीय इंटर कालेज में 24 साल से नहीं हुई रंगाई पुताई, दीवारें हो गईं हैं जर्जर, कभी भी हो सकता है हादसा

राजकीय कन्या इंटर कॉलेज शिक्षण संस्थान में इस समय अव्यवस्था हावी है। लाखों रुपये के बज़ट से निर्मित कन्या इंटर कॉलेज का भवन इस समय उचित देखभाल नही होने से खस्ताहाल हो गया है। कॉलेज का भवन जर्जर हो गया हैं।

By Samanvay PandeyEdited By: Updated: Tue, 23 Mar 2021 07:01 PM (IST)
Hero Image
कोरोना काल मे बंद पड़े कमरों में कूड़ा करकट व गंदगी फैली हुई हैं।
मुरादाबाद, जेएनएन। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज शिक्षण संस्थान में इस समय अव्यवस्था हावी है। लाखों रुपये के बज़ट से निर्मित कन्या इंटर कॉलेज का भवन इस समय उचित देखभाल नही होने से खस्ताहाल हो गया है। कॉलेज का भवन जर्जर हो गया हैं। प्रथम व द्वितीय तल की दीवारों में दरार आ गईं हैं। कोरोना काल मे बंद पड़े कमरों में कूड़ा करकट व गंदगी फैली हुई हैं। कॉलेज की टूटी चाहरदीवारी, टूटे खिड़की के शीशे, मुख्य गेट, बिजली, उचित पेयजल व प्रसाधन, जल निकासी जैसी मूलभूत सुविधाएं पूर्ण ना होने से बालिकाओं की सुरक्षा हवाहवाई साबित हो रही हैं। बड़े हादसे की आशंका बनी रहती हैं।

कुंदरकी क्षेत्र के एकमात्र राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की स्थापन छह अप्रैल 1997 में हुई थीं। हैरत की बात यह है दशकों बीत जाने के बाद मात्र एक ही बार रंगाई-पुताई हुई है ओऱ जीणोद्धार के नाम पर खानापूर्ति कर दी जाती है। हालांकि कोरोना संक्रमण के कारण कम छात्राएं पहुंच रही हैं । परिणामस्वरूप क्लास रूम में कक्षाए कम संचालित हो रही हैं। अवस्थाओं के बीच संचालित कक्षा से अभिभावकों को बच्चों की फ़िक्र रहती हैं जबकि तैनात शिक्षक भी भय के साए में रहते हैं। कॉलेज स्टाफ़ की ओऱ से कई बार आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु लिखित पत्र के साथ आवाज़ उठाई है परन्तु हालात अभी जस तक तस है। पढ़ने वाली बलिकाओं को ज़िल्लत झेलनी पड़ रही हैं। प्रधानाचार्य स्नेहलता ने बताया कि विद्यालय में सफ़ाई कर्मी नियुक्त नही हैं। जबकि मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण होने से काफ़ी प्रभाव पड़ा है। भवन खस्ताहाल में है बिजली व मूलभूत सुविधाएं के लिए अधिकारियों को पत्र लिखा गया हैं।

अफ़सरो को चुनाव के वक़्त याद आता हैं विद्यालय

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सम्पूर्ण कराने में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के भवन की सहभागिता महत्वपूर्ण होती है। प्रशासन इसका उपयोग मतगणना स्थल के रूप में करते है जबकि स्टॉक रूम, जोन, सेक्टर, मतदेय स्थल, सुरक्षा व्यवस्था, काउंटिंग सम्पूर्ण रूट मार्च इसी भवन में तय होता है। वर्तमान में कॉलेज परिसर की चारदीवारी जगह-जगह से टूटी पड़ी हुई है। लाइट की व्यवस्था उपलब्ध नहीं है। रात के समय कॉलेज परिसर में अंधेरा होता है। जिससे रात के समय चोरी होने का ख़तरा है। वही कॉलेज के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुज़र रही हैं। इससे भी हादसा होने का डर बना रहता हैं। कारण कोई भी हो जिम्मेदार अफसरों ने विद्यालय की सुविधाएं व मरम्मत को लेकर कोई सुध नही ली हैं। हालांकि चार दिन पहले पंचायत चुनाव के मध्य नजऱ बिलारी एसडीएम प्रबुद्ध सिंह ने विद्यालय का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था व चारदीवारी निर्माण सहित कई व्यवस्था सुधारने के निर्देश दे रखें है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।