मुरादाबाद में कबूतर उड़ाने को लेकर हुआ विवाद, बवाल में फायरिंग भी हुई…दोनों पक्ष के लोग घायल
मुरादाबाद के मुगलपुरा में कबूतरबाजी के दौरान फायरिंग हुई जिसमें दोनों पक्ष के लोग घायल हो गए। दो लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। अभी किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है। वहीं एक बुजुर्ग ने अपने बेटे के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने के मामले में शिकायत दी है।
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। मुगलपुरा के मोहल्ला तबेला में मंगलवार की सुबह कबूतर बाजी के चक्कर में फायरिंग हो गई। फायरिंग से क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल हो गया। इसमें दोनों पक्ष के लोग घायल हो गए। दो लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
यह है पूरा मामला
मुहल्ला तबेला घोसी के पास सरदार अली रहने वाले हैं। इनके छोटे भाई रईस कबूतर पालते हैं। सुबह 10 बजे वह छत पर गए थे, इनका एक कबूतर उड़कर मुहल्ले के रहने वाले असलम अली चांद की छत पर चला गया। इन्होंने उसे वापस भेजने के लिए कहा तो दोनों के बीच कहा सुनी हो गई।
आरोप है कि असलम चांद और मकबूल तमंचे लेकर उनके दरवाजे पर पहुंच गए है। चार राउंड फायरिंग से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। इसमें सरदार, रईस, बहन तरन्नुम और पड़ोसी वसीम छर्रे लगने से घायल हो गए।
सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, दूसरे पक्ष का भी पुलिस ने मेडीकल परीक्षण कराया है। अभी किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है।
पोतों के नाम वसीयत करने पर बेटा बना जान का दुश्मन
थाना कांठ क्षेत्र की नगर पंचायत उमरी कला के चौराहे के रहने वाले रशीद अहमद पुत्र रफीउद्दीन उर्फ रफ़वा ने अपनी चौराहा स्थित दुकानें अपने ही छोटे पुत्र शकील के दोनों बेटे दानिश व इमरान के नाम वसीयत की थी, जिसको लेकर रशीद का छोटा बेटा शकील आगबबूला हो गया और अपने ही बाप को जान से मारने की धमकी दे डाली।दरअसल, रशीद अहमद एक 80 वर्षीय बुजुर्ग हैं, जिनके दो बेटे हैं सईद अहमद व छोटा पुत्र शकील अहमद है। रशीद अपने छोटे बेटे शकील के साथ उमरी चौराहे पर रहते थे। पिता के साथ आए दिन मारपीट गाली गलौज देखकर शकील के बेटे यानी रशीद अहमद के पोतों को दादा रशीद पर तरस आ गया और दानिश व इमरान अपने दादा रशीद को अपनी तरफ खिलाने पिलाने लगा और पूर्ण ध्यान रखने लगे जिनकी सेवा से खुश होकर दादा रशीद ने अपनी चारों दुकानें अपने ही दोनों पोतों के नाम वसीयत कर दी।
इसके बाद शकील ने अपने बाप को ही जान से मारने की धमकी दी घबराए हुए रशीद बुजुर्ग ने एसएसपी मुरादाबाद के यहां प्रार्थना पत्र देकर उपरोक्त शकील को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।