Move to Jagran APP

ट्रेन से यात्रा करने जा रहे हैं तो दें ध्यान, ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त

बुधवार से राज्यरानी एक्सप्रेस समेत तीन ट्रेनों को 15 फरवरी तक के लिए निरस्त कर दिया गया।

By RashidEdited By: Published: Wed, 26 Dec 2018 02:16 AM (IST)Updated: Wed, 26 Dec 2018 07:10 AM (IST)
ट्रेन से यात्रा करने जा रहे हैं तो दें ध्यान, ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त

मुरादाबाद। अभी कोहरे का ज्यादा असर नहीं है लेकिन रेल प्रशासन लगातार ट्रेनों को निरस्त करता जा रहा है। बुधवार से राज्यरानी एक्सप्रेस समेत तीन ट्रेनों को 15 फरवरी तक के लिए निरस्त कर दिया गया।

बता दें कि उत्तर रेलवे मुख्यालय 15 दिसंबर से 15 फरवरी तक मुरादाबाद से होकर गुजरने वाली 10 जोड़ी से अधिक एक्सप्रेस ट्रेनों को निरस्त कर चुका है, जबकि पांच जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों को 31 मार्च तक निरस्त किया गया है। इसी कड़ी में उत्तर रेलवे मुख्यालय ने बुधवार से मुरादाबाद से होकर गुजरने वाली तीन ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। इसमें मेरठ-लखनऊ के बीच चलने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस, पोरबंदर-मुजफ्फरपुरके बीच चलने वाली पोरबंदर एक्सप्रेस, किशनगंज अजमेर के बीच चलने वाली गरीब नवाज एक्सप्रेस को 15 फरवरी तक के लिए निरस्त कर दिया गया है।

कुछ ट्रेनों के संचालन में हुआ सुधार

बघौली मालगाड़ी दुर्घटना के बाद तीन दिन तक ट्रेनें काफी देरी से चलीं। मंगलवार से अधिकांश ट्रेनों के समय में सुधार हुआ, हालांकि सात ट्रेनों काफी देरी से गईं। मंगलवार को अधिकांश ट्रेनें अधिकतम एक घंटे की देरी से मुरादाबाद से रवाना हुई। हालांकि लंबी दूरी की सात ट्रेनों के समय में सुधार नहीं हुआ। हावड़ा जाने वाली पंजाब मेल नौ घंटे, मुजफ्फरपुर जाने वाली पोरबंदर एक्सप्रेस चार घंटे, जम्मूतवी जाने वाली हमसफर एक्सप्रेस चार घंटे, देहरादून जाने वाली लिंक एक्सप्रेस नौ घंटे, वाराणसी जाने वाली बेगमपुर एक्सप्रेस 15 घंटे, उदयपुर जाने वाली एक्सप्रेस नौ घंटे, सियालदह जाने वाली अकाल तख्त एक्सप्रेस चार घंटे, हावड़ा जाने वाली हिमगिरी एक्सप्रेस 11 घंटे की देरी से गई।  


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.